हिमाचल प्रदेश

1. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति सूर्यकान्त
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) न्यायमूर्ति गिरीश साहनी
(D) न्यायमूर्ति शेखर मंडे

2. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस ए.ए. सैयद
(B) जस्टिस मोहम्मद रफीक
(C) जस्टिस सबीना
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

3. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) का नाम क्या है?

(A) वीरभद्र सिंह
(B) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(C) जयराम ठाकुर
(D) प्रेम कुमार धूमल

4. ‘नारी को नमन’ योजना किस राज्य ने महिलाओं के लिए शुरू की है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) असम

5. पूर्ण कोरोना टीकाकरण वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

6. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौनसा है?

(A) चेल
(B) नूरपुर
(C) धर्मशाला
(D) रामपुर

7. पराशर झील किस जिले में स्थित है?

(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) मंडी

8. गठन से पूर्व हिमाचल प्रदेश की कितनी रियासतें थी?

(A) 31 रियासतें
(B) 29 रियासतें
(C) 40 रियासतें
(D) 25 रियासतें

9. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला था?

(A) 1 नवंबर 1966 को
(B) 25 जनवरी 1971 को
(C) 1 नवंबर 1956 को
(D) 26 जनवरी 1970 को

10. हिमाचल प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से लगती है?

(A) 2 राज्यों से
(B) 3 राज्यों से
(C) 4 राज्यों से
(D) 5 राज्यों से

11. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?

(A) कुटीर उद्योग
(B) खनिज
(C) कृषि एवं बागवानी
(D) निर्यात

12. हिमाचल प्रदेश में कितने सीमेंट प्लांट है?

(A) सात
(B) पांच
(C) छह
(D) तीन

13. नमक की खान कहां पर है?

(A) चंबा
(B) कुल्लू
(C) मंडी
(D) हमीरपुर

14. सांगला घाटी कहां है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब

15. मुलगन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चंबा