कौन क्या है?

भारत के वर्तमान में कौन क्या है? (Vartman Kaun Kya Hai 2022) नवीनतम कौन क्या है भारत में 2022, भारत के विभिन्न पदाधिकारी आदि से संबंधित करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न उत्तर का अध्ययन करें। सामान्य ज्ञान की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 5 से 10 नंबर पक्का कर सकते है।

1. मणिपुर के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) ओकरम इबोबी सिंह
(B) राधाबिनोद कोइजाम
(C) एन बीरेन सिंह
(D) वाहेंगबाम निपाम्चा सिंह

2. यूजीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रो. वेद प्रकाश
(B) प्रो. एम जगदीश कुमार
(C) प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह
(D) प्रो. ए.के. सिंह

3. इसरो के वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2022

(A) ए.एस. किरन कुमार
(B) के. सिवन
(C) शैलेश नायक
(D) एस सोमनाथ

4. भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक कौन है?

(A) के नटराजन
(B) वी एस पठानिया
(C) राजेन्द्र सिंह
(D) मुथैया मुरलीधरन

5. भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) सुनीत शर्मा
(B) विनय कुमार त्रिपाठी
(C) विनोद कुमार यादव
(D) अरुणेंद्र कुमार

6. RSS का सरकार्यवाह कौन है 2022

(A) दत्तात्रेय होसबोले
(B) सुरेश भैयाजी जोशी
(C) सुरेश सोनी
(D) मुकुंद सीआर

7. मणिपुर के राज्यपाल कौन है 2022 | Manipur Ke Rajyapal

(A) गंगा प्रसाद
(B) ला गणेशन
(C) सैयद अहमद
(D) डॉ नजमा ए हेपतुल्ला

8. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है 2022

(A) सुशील चंद्रा
(B) नवीन चावला
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) सुनील अरोड़ा

9. यूपीपीएससी (UPPSC) के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) प्रभात कुमार
(B) संजय श्रीनेत
(C) निरंजन हीरानंदानी
(D) बालकृष्ण गोयनका

10. नोएडा ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन कौन है 2022

(A) अरविंद कुमार
(B) आदित्यनाथ योगी
(C) राकेश मित्तल
(D) संजीव मित्तल

11. आर्थिक मामलों के सचिव कौन है 2022

(A) अजय सेठ
(B) तरुण बजाज
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) सुनील अरोड़ा

12. भारत के शिक्षा मंत्री कौन है 2022

(A) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) राजनाथ सिंह
(D) पीयूष गोयल

13. भारत के गृह मंत्री कौन है 2022

(A) अजीत डोभाल
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) नरेंद्र मोदी

14. भारत के रक्षा मंत्री कौन है 2022

(A) अजीत डोभाल
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) नरेंद्र मोदी

15. भारत का खेल मंत्री कौन है 2022

(A) अनुराग ठाकुर
(B) किरेन रिजिजू
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) नरेंद्र मोदी