मध्य प्रदेश

1. किस तीर्थ स्थल का प्राचीन नाम मांधाता है?

(A) कामदगिरी
(B) ओंकारेश्वर
(C) अमरकंटक
(D) महेश्वर

2. बैगा विकास अभिकरण (Baiga Development Agency) क्या है?

(A) पिछड़ी जातियों के विकास के लिए योजना
(B) तीन विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए योजना
(C) सभी पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए योजना
(D) पिछड़ी जनजातियों के पलायन रोकने के लिए योजना

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(A) महेश्वर
(B) अमरकंटक
(C) मुरैना
(D) दतिया

4. मध्य प्रदेश कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित है?

(A) 9 जलवायु क्षेत्रों में
(B) 10 जलवायु क्षेत्रों में
(C) 11 जलवायु क्षेत्रों में
(D) 12 जलवायु क्षेत्रों में

5. मध्य प्रदेश के कॉपर सिटी किस शहर को कहते हैं?

(A) जगाधरी
(B) चकारिया
(C) इमालिया
(D) मलजखंड

6. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी?

(A) वर्ष 1982
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1984
(D) वर्ष 1980

7. भारत का इथोपिया किसे कहा जाता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) गुना
(B) श्योपुर
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना

8. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पांच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर

9. मध्यप्रदेश में महीन कागज का कारखाना कहां स्थित है?

(A) अमलाई
(B) इंदौर
(C) होशंगाबाद
(D) धार

10. मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय किस भवन में स्थित है?

(A) सतपुड़ा भवन
(B) पर्यावरण भवन
(C) बल्लभ भवन
(D) नर्मदा भवन

11. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला रॉक फास्फेट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) छतरपुर
(B) झाबुआ
(C) सागर
(D) ये सभी

12. मध्य प्रदेश का बैतूल जिला क्यों प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) कोयला भंडार
(C) बॉक्साइट
(D) लोहा

13. मध्य प्रदेश में प्रथम रेल मार्ग कब बनाया गया था?

(A) वर्ष 1886
(B) वर्ष 1897
(C) वर्ष 1867
(D) वर्ष 1857

14. चौसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है?

(A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) मुरैना, मध्य प्रदेश
(D) नई दिल्ली

15. चौसठ योगिनी मंदिर किसने बनवाया था?

(A) राजा पालदेव
(B) राजा चोल I
(C) राजा देवपाल
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल