मध्य प्रदेश

1. लोहासुर देवता को कौन सी जनजाति मानती है?
Question Asked : MP PSC 2016

(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरकू
(D) अगरिया

2. मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन सा था?
Question Asked : MP PSC 2000

(A) नवभारत
(B) अखबार ग्वालियर
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया

3. असीरगढ़ का किला कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1996

(A) बेतूल
(B) खंडवा
(C) धार
(D) पना

4. मध्य प्रदेश में कौनसा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : MP PSC 2010

(A) ऐल्यूमिनियम
(B) एसबेस्टॉस
(C) बेरियम सल्फेट
(D) बॉक्साइट

5. चंद्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था?
Question Asked : MP PSC 2017

(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

6. मध्य प्रदेश किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
Question Asked : MPPSC 2008

(A) कोयला एवं हीरा
(B) तांबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं तांबा
(D) तांबा एवं हीरा

7. संत सिंगाजी किस क्षेत्र के निवासी थे?
Question Asked : MP PSC 2015

(A) बुंदेलखंड
(B) बघेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़

8. रानी दुर्गावती ने मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?
Question Asked : MP PSC 2015

(A) गोंडवाना
(B) महाकौशल
(C) विन्ध्य प्रदेश
(D) ग्वालियर

9. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) मण्डला
(B) माण्डू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

10. राजा भोज ने किस पर शासन किया?
Question Asked : MP PSC 2010

(A) बस्तर पर
(B) धार पर
(C) महाकौशल पर
(D) उज्जैन पर

11. मध्य प्रदेश में रेलमार्ग की लंबाई कितनी है?
Question Asked : MP PSC 1995

(A) 5,750 किमी.
(B) 6,760 किमी.
(C) 6100 किमी.
(D) 6,850 किमी.

12. मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी किसे कहते है?
Question Asked : MP PSC 2013

(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इंदौर

13. मध्य प्रदेश के किस संभाग में सबसे अधिक जिले हैं?
Question Asked : MP PSC 2005-06

(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

14. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की स्थापना कब हुई?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) 12 अप्रैल 1997
(B) 21 मार्च 1977
(C) 22 मई 1976
(D) 21 मार्च 1997

15. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?
Question Asked : MP PSC 1999

(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) सांची
(D) जबलपुर