मध्य प्रदेश

1. आकांक्षा योजना किससे संबंधित है?

(A) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से
(B) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से
(C) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. मध्य प्रदेश में जनजातीय संग्रहालय कहां है?

(A) छिन्दवाड़ा
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) रतलाम

3. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान किस दिशा में बढ़ता है?

(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर

4. मध्य प्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापांतर अधिक होता है?

(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

5. बेतवा नदी किस पहाड़ी से निकलती है?

(A) अरावली पहाड़ियों से
(B) सतपुडा पहाडियो से
(C) विन्ध्यन पहाड़ियों से
(D) पश्चिमी घाट से

6. मध्य प्रदेश के राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे थे?

(A) राम प्रकाश गुप्ता
(B) राम नरेश यादव
(C) डॉ. बलराम जाखड़
(D) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

7. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था?

(A) टाटिया
(B) गणपत
(C) बिजनिया
(D) टण्ड्रा

8. सांची का प्राचीन नाम क्या था?

(A) काकणाम
(B) वेत्रवती
(C) बेसनगरी
(D) दशपुर

9. राजा भोज के किस कवि ने जैन धर्म अपना लिया था?

(A) ग्रंथपाल
(B) राजपाल
(C) महिपाल
(D) धनपाल

10. बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या है?

(A) जुगल दास
(B) बालकिशन दास
(C) टीकम दास
(D) नंदराम दास

11. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 1 फरवरी, 1994
(B) 1 मार्च, 1994
(C) 1 अप्रैल, 1994
(D) 1 मई, 1994

12. कैलाश सत्यार्थी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) भोपाल
(B) सिहोर
(C) इंदौर
(D) विदिशा

13. पद्मश्री भूरी बाई किससे संबंधित है?

(A) चित्रकारी
(C) नृत्य
(B) संगीत
(D) लेखन

14. भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार किसे कहा जाता है?

(A) छोटानागपुर का पठार
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बघेलखण्ड पठार

15. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है?

(A) झारखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश