सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत का रेल मंत्री कौन है 2023

(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) एस. जयशंकर

2. 9 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A) विश्व सामाजिक न्याय दिवस
(B) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(C) चॉकलेट डे
(D) तटरक्षक दिवस

3. फ्रांस (France) की राजधानी क्या है?

(A) दिली
(B) पेरिस
(C) मनामा
(D) ढाका

4. मध्य प्रदेश की पुरानी राजधानी क्या थी?

(A) ग्वालियर
(B) विदिशा
(C) सागर
(D) नागपुर

5. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा गुफा समूह कौन सा है?

(A) पांडव गुफाएँ
(B) शंकराचार्य की गुफाएँ
(C) भीमबेटका की गुफाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

6. मध्य प्रदेश के किस जिले को ‘दक्षिण का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है?

(A) बुरहानपुर
(C) छतरपुर
(B) सागर
(D) दमोह

7. भोपाल से पहले मध्य प्रदेश की राजधानी कहाँ थी?

(A) ग्वालियर
(B) विदिशा
(C) सागर
(D) नागपुर

8. मध्य प्रदेश गान किसने लिखा और किसने गाया था?

(A) बालकवि बैरागी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) महेश श्रीवास्तव
(D) दीपक तिवारी

9. मध्य प्रदेश का नामकरण किसने किया?

(A) भीमराव रामजी आंबेडकर
(B) महादेवी वर्मा
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) इनमे से कोई नहीं

10. मध्यप्रदेश का राजकीय गान कौन सा है?

मध्यप्रदेश का राजकीय गान (State Anthem of Madhya Pradesh in Hindi) : मध्य प्रदेश गान के रचयिता महेश श्रीवास्तव है। मध्य प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार शासकीय कार्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के साथ ही शासकीय कार्यक्रमों में जहां भी राष्ट्र गान या राष्ट्र गीत का गायन होता है, वहां मध्य प्रदेश गान का भी गायन अनिवार्य है। इसके आदेश राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 8 जुलाई 2011 को जारी किये थे।सुख का दाता सबका साथी अपना मध्य प्रदेश है को मध्य प्रदेश का राज्य गान है।

मध्यप्रदेश का राजकीय गान/गीत

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

विंध्याचल सा भाल, नर्मदा का जल जिसके पास है,
यहां ताप्ती और बेतवा का पावन इतिहास है।
उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न सम्पदा जहां अशेष है,
स्वर-सौरभ-सुषमा से मंडित, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

क्षिप्रा में अमृत घट छलका, मिला कृष्ण को ज्ञान यहां,
महाकाल को तिलक लगाने, मिला हमें वरदान यहां।
कविता, न्याय, वीरता, गायन, सब कुछ यहां विशेष है,
हृदय देश का यह, मैं इसका, मेरा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

चंबल की कल-कल से गुंजित, कथा तान, बलिदान की,
खजुराहो में कथा कला की, चित्रकूट में राम की।
भीमबैठका आदिकला का, पत्थर पर अभिषेक है,
अमृतकुंड अमरकंटक में, ऐसा मध्यप्रदेश है।

सुख का दाता, सब का साथी, शुभ का यह संदेश है,
मां की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है।

11. भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कहां पर स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) मुरैना

12. 26 जनवरी 2023 में कौन सा गणतंत्र दिवस था?

(A) 72वां गणतंत्र दिवस
(B) 73वां गणतंत्र दिवस
(C) 74वां गणतंत्र दिवस
(D) 75वां गणतंत्र दिवस

13. 26 जनवरी 2024 में कौन सा गणतंत्र दिवस है?

(A) 72वां गणतंत्र दिवस
(B) 74वां गणतंत्र दिवस
(C) 75वां गणतंत्र दिवस
(D) 77वां गणतंत्र दिवस

14. पद्म पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1947 से
(B) वर्ष 1950 से
(C) वर्ष 1952 से
(D) वर्ष 1954 से

15. दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त कौन है 2023

(A) राकेश अस्थाना
(B) एसएन श्रीवास्तव
(C) संजय अरोड़ा
(D) एसएन पटनायक