सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. विश्व परिवार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 13 मई
(B) 14 मई
(C) 15 मई
(D) 16 मई

2. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (WTISD) कब मनाया जाता है?

(A) 17 मई
(B) 18 मई
(C) 19 मई
(D) 20 मई

3. जनसंख्या का महाविभाजन वर्ष किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) वर्ष 1911
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1991

4. बगलिहार विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाया जा रही है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) झेलम नदी
(B) सिन्ध नदी
(C) चिनाब नदी
(D) सतलज नदी

5. टैगोर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) सुगम संगीत
(B) सांस्कृतिक सद्भाव
(C) साहित्य
(D) चित्रकला

6. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां पर हुई थी?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) त्रिवेन्द्रम
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली

7. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) गोरवाला प्रतिवेदन
(B) कृपलानी समिति
(C) सन्थानम समिति
(D) भारतीय प्रशसानिक सुधार आयोग

8. किस व्‍यक्‍त‍ि को बिना किसी से साझा किए दो अलग-अलग क्षेत्रों में नोबेल पुरस्‍कार मिला?

(A) एवा हेलेन पॉलिंग
(B) जेम्स वाटसन
(C) लिनस पॉलिंग
(D) फ्रांसिस क्रिक

9. पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

(A) ममनून हुसैन
(B) आसिफ अली जरदारी
(C) डॉ. आरिफ अल्वी
(D) मुशर्रफ

10. पाकिस्तान के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मुशर्रफ
(B) ममनून हुसैन
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) डॉ. आरिफ अल्वी

11. बिग बॉस के विजेता की पुरस्कार राशि कितनी है?
Question Asked : Bank Exam

(A) 60 लाख रुपए
(B) 50 लाख रुपए
(C) 44 लाख रुपए
(D) पुरस्कार राशि निर्धारित नहीं

12. बिग बॉस सीजन 11 के विजेता कौन है?

(A) विकास गुप्ता
(B) शिल्पा शिंदे
(C) पुनीश शर्मा
(D) हिना खान

13. एशिया गेमचेंजर अवार्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया?

(A) चंदा कोचर
(B) किरण मजूमदार शॉ
(C) इंदिरा नूयी
(D) गिनी रोमेटी

14. किस राज्य में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) अरुणाचल प्रदेश

15. सियरा लियोन के राष्ट्रपति कौन है?

(A) गुस्तावो पेट्रो
(B) शौकत मिर्जियोयेव
(C) इवान ड्यूक
(D) जुलियस माडा बिओ