राजस्थान

1. द्रविड़ शैली के मंदिरों में गोपुरम से क्या तात्पर्य है?

(A) मुख्य प्रवेशद्वार
(B) स्नान घर
(C) मंदिर का शिखर
(D) तालाब घर

2. मंदिर स्थापत्य की भूमिज शैली किस स्थापत्य शैली की उपशैली है?

(A) नागर शैली
(B) द्राविड़ शैली
(C) इंडो पार्शियन शैली
(D) बेसर शैली

3. बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) पंचायतन

4. क्षारबाग की छतरी कहां स्थित है?

(A) बाड़मेर
(B) कोटा
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़

5. नागणेची माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

(A) बाड़मेर
(B) भीलवाड़ा
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़

6. सुनहरी कोठी टोंक का निर्माण किसने करवाया था?

(A) नवाब मोहम्मद इब्राहिम अली खान
(B) नवाब वजीरुदौला खां
(C) नवाब अमीर खां पिंडारी
(D) नवाब मोहम्मद इस्माइल अली खां

7. शेखावाटी का प्रवेश द्वार/हृदय स्थली किसे कहा जाता है?

(A) सीकर
(B) झुंझुनूं
(C) चुरू
(D) फतेहपुर

8. राजस्थान का सर्वाधिक ऊंचाई पर कौन सा जिला स्थित है?

(A) आबू रोड
(B) सिरोही
(C) जालौर
(D) भीनमाल

9. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1890
(B) 27 मई 1894
(C) 17 जून 1892
(D) 28 दिसंबर 1971

10. छगनराज चौपासनी वाला का जन्म कहां हुआ था?

(A) भरतपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

11. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसंबंधित हैं?

(A) मीना
(B) भील
(C) गरासिया
(D) सहरिया

12. कुत्ते की छतरी कहां स्थित है? Kutte Ki Chatri Kaha Sthit Hai

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश

13. राजस्थान राज्य महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष 2022

(A) सुमन शर्मा
(B) डॉ. सरिता सिंह
(C) रेहाना रियाज चिश्ती
(D) कांता खतूरिया

14. राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है?

(A) रेहाना रियाज चिश्ती
(B) सुमन शर्मा
(C) डॉ. सरिता सिंह
(D) कांता खतूरिया

15. अजमेर का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) भट्ट मथुरानाथ शास्त्री
(C) हरिभाऊ उपाध्याय
(D) भागीरथ चौधरी