उत्तर प्रदेश

1. यूपी में तहसील दिवस कब होता है 2023
2. कौन-सा अभिलेख विश्व के प्रथम विज्ञापन के तौर पर जाना जाता है?

(A) दशपुर अभिलेख
(B) सोहगरा अभिलेख
(C) सुपिया अभिलेख
(D) एरण अभिलेख

3. उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेंद्रित प्रणाली कब शुरू की गई?

(A) 1950-51
(B) 1964-65
(C) 1982-83
(D) 1993-94

4. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है?

(A) हथकरघा उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग

5. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) कब बनाया गया था?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 1992
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1995

6. हथिनी कुंड बैराज किस नदी पर बना है?

(A) गंडक नदी
(B) यमुना नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) चंबल नदी

7. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर प्रणाली कौन सी है?

(A) शारदा नहर
(B) गंडक नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) आगरा नहर

8. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है?

(A) 4 स्थान
(B) 5 स्थान
(C) 3 स्थान
(D) 6 स्थान

9. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर क्या होता है?

(A) नगर का प्रथम नागरिक होता है
(B) नगर निगम का पदेन सदस्य होता है
(C) कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है
(D) सभी तीनों

10. वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A) जोनाथन डंकन
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) लार्ड मैकाले
(D) बंकिम चंद्र

11. चौरी-चौरा कांड का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जिले से है?

(A) देवरिया
(B) आजमगढ़
(C) गोरखपुर
(D) बलिया

12. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है?
Question Asked : UPRO/ARO (Mains), 2010

(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(D) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ

13. उत्तर प्रदेश सरकार के आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
Question Asked : UPPCS Mains, 2003, 2004, 2005

(A) जमीन की मालगुजारी से
(B) सामान्य व्यापार कर से
(C) एक्साइज ड्यूटी में केंद्र से प्राप्त हिस्से से
(D) पंजीकरण शुल्क से

14. कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1890
(B) 29 मई 1906
(C) 17 जून 1892
(D) 28 दिसंबर 1971

15. उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष 2022

(A) डेजी ठाकुर
(B) विमला बाथम
(C) जरीना उस्मानी
(D) जयंती पटनायक