उत्तर प्रदेश

1. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रभुनाथ चौहान
(B) जसवंत सैनी
(C) जगदीश पांचाल
(D) हीरा ठाकुर

2. उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम क्या था?

(A) आगरा प्रांत
(B) अवध प्रांत
(C) संयुक्त प्रांत
(D) आगरा और अवध प्रांत

3. उत्तर प्रदेश का नाम कब पड़ा?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1951

4. बड़ा इमामबाड़ा किस पत्थर से बना है?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) काला पत्थर
(B) ग्रेनाइट पत्थर
(C) मार्बल
(D) किसी भी पत्थर से नहीं

5. बड़ा इमामबाड़ा कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) बनारस

6. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान किस शहर में स्थित है?
Question Asked : UPPCS Mains 2015

(A) कानपुर
(B) धामपुर
(C) रामपुर
(D) लखनऊ

7. उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल कुमार यादव
(B) डॉ. प्रभात कुमार
(C) संजय श्रीनेत
(D) सुनील कुमार जैन

8. सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का नाम क्या है?

(A) जफरयाब जीलानी
(B) अबरार अहमद
(C) जुफर अहमद फारुकी
(D) इमरान माबूद खां

9. दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा है?

(A) महानदी
(B) नर्मदा नदी
(C) यमुना नदी
(D) ताप्ती नदी

10. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) तोता
(B) गौरैया
(C) रामचिरैया
(D) सारस

11. किरायेदारी विनियमन अध्यादेश किस राज्य में लागू हुआ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

12. ताज महल किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश

13. लखनऊ चिड़ियाघर का टिकट कितने का है?
14. दांदपुर रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है?
15. ‘मेरा कोविड केंद्र’ ऐप किस राज्य सरकार ने जारी किया?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मेघालय
(D) तमिलनाडु