उत्तराखंड

1. गैरसैंण में विधानसभा की प्रथम बैठक कब हुई?

(A) 1 से 3 जून 2014
(B) 5 से 7 जूलार्ई 2014
(C) 9 से 11 जून 2014
(D) 1 से 3 जूलाई 2014

2. उत्तराखंड की राजधानी कहां है? Uttarakhand Ki Rajdhani

(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़

3. उत्तराखंड में कितने नगर निगम है | Uttarakhand Mein Nagar Nigam

(A) 5 नगर निगम
(B) 8 नगर निगम
(C) 9 नगर निगम
(D) 11 नगर निगम

4. उत्तराखंड का वन क्षेत्रफल कितना है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) 34651 वर्ग किमी
(B) 30662 वर्ग किमी
(C) 28462 वर्ग किमी
(D) 22462 वर्ग किमी

5. उत्तराखंड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट प्रबंधित किया जाता है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(B) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा
(C) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) 5 जून, 2013
(B) 15 अगस्त, 2014
(C) 7 अप्रैल, 2016
(D) 18 मई, 2016

7. उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) सतपाल महाराज
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) भुवन चन्द्र खण्डूरी

8. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) तीरथ सिंह रावत
(B) भगत सिंह कोश्यारी
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) त्रिवेंद्र सिंह रावत

9. उत्तराखंड के वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रेम चन्द अग्रवाल
(B) तीरथ सिंह रावत
(C) ऋतु खंडूरी
(D) पुष्कर सिंह धामी

10. उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) बछेंद्री पाल
(B) कबूतरी देवी
(C) ऋतु खंडूरी
(D) श्वेता खंडूरी

11. आजादी के बाद देहरादून जिले की पहली महिला विधायक कौन चुनी गई?

(A) राजकुमारी
(B) मधु चौहान
(C) सविता कपूर
(D) शर्मदा त्यागी

12. सीडीएस बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था?

(A) पौड़ी (उत्तराखंड)
(B) चमोली (उत्तराखंड)
(C) देहरादून (उत्तराखंड)
(D) टिहरी (उत्तराखंड)

13. सगंध पादप केंद्र उत्तराखंड में कहां स्थित है?

(A) भगवानपुर
(B) रूद्रपुर
(C) सेलाकुई
(D) काशीपुर

14. राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई?

(A) 1983 में
(B) 1987 में
(C) 1990 में
(D) 1992 में

15. टिहरी बांध की ऊंचाई कितनी है?

(A) 240.2 मीटर
(B) 260.5 मीटर
(C) 235.5 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं