जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. कोशिका का पावर हाउस किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) माइटोकांड्रिया
(B) पिट्यूटरी ग्रंथियां
(C) धमनियाँ
(D) फेफड़े

2. मोर कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

3. ऑप्टोमेट्रिस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?
4. पथरी किसका पाचन प्रभावित करती है?

(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाईड्रेट
(D) न्यूक्लिक अम्ल

5. वनस्पति विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : मध्य प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक SI परीक्षा, 01-03-2015 पेपर-II

(A) थियोफ्रेस्टस
(B) ग्रेगर जॉन मेण्डल
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
(D) ल्यूवेनहाँक

6. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस कौनसी है?

(A) अमोनिया और कार्बन डाई ऑक्सायड
(B) ईथेन और अमोनिया
(C) मिथाईलीन और कार्बन डाई ऑक्सायड
(D) एथिलीन या एसिटीलीन

7. विटामिन बी 12 में क्या पाया जाता है?

(A) निकिल
(B) मैगनीशियम
(C) कोबाल्ट
(D) लोहा

8. सहजीवी संबंध का उदाहरण क्या है?

(A) नाइडेरिया
(B) आदिजन्तु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

9. अपशिष्ट उत्पादों को खाने वाले जीवों को क्या कहा जाता है?

(A) शाकाहारी
(B) किमोवोर
(C) अपरदाहारी
(D) मांसाहारी

10. फिल्टर फीडर जीव कौन सा है?

(A) अशल्क मीन (कैटफिश)
(B) अष्टभुज (ऑक्टोपस)
(C) सीप (ऑयस्ट)
(D) हवासिल (पेलिकन)

11. शैवाल का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) माइकोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) बॉटनी
(D) वायरोलॉजी

12. कीट-संवर्धन क्या है?

(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान

13. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण क्या है?

(A) अनुकूलन
(B) सहभागिता
(C) उत्परिवर्तन
(D) बहुगुणसूत्रता

14. जीवाणु की खोज किसने की थी?

(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहुक

15. टाइफाइड तथा कालरा किसके उदाहरण है?

(A) संक्रामक रोगों के
(B) वायु-जन्य रोगों के
(C) जल-जन्य रोगों के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं