जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह कितना होता है?

(A) 1000 सी.सी.
(B) 1200 सी.सी.
(C) 200 सी.सी.
(D) 500 सी.सी.

2. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा किस रूप में जमा होती है?

(A) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(B) वसा के रूप में
(C) प्रोटीन के रूप में
(D) ग्लाइकोजन के रूप में

3. स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप कितना होता है?

(A) 5-6 लीटर
(B) 3-4 लीटर
(C) 8-10 लीटर
(D) 10-12 लीटर

4. शरीर में कितना पानी होता है?

(A) 70% पानी
(B) 20%-30% पानी
(C) 10%-20% पानी
(D) 30%-40% पानी

5. मानव शरीर के अंगों में समन्वय कौन बैठाता है?

(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिकायें
(C) हृदय
(D) यकृत

6. ट्राइग्लिसराइड (Triglyceride) क्या है?

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) खनिज

7. रक्त में ऑक्सीजन का संचरण किस प्रोटीन के द्वारा होता है?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) किरेटिन
(C) कॉलेजन
(D) मायाग्लोबिन

8. मानव रक्त का ph मान कितना होता है?

(A) 6.5
(B) 7.4
(C) 8.9
(D) 4.7

9. मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 187 हड्डियां
(B) 287 हड्डियां
(C) 206 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां

10. सोते समय मनुष्य का रक्तचाप बढ़ता है या घटता है?

(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) समान बना रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

11. शरीर में ज्यादातर पाचन कहां होता है?

(A) उदर में
(B) पैन्क्रियाज में
(C) छोटी आंत में
(D) बड़ी आंत में

12. शराब पीने से लीवर कैसे खराब होता है?

(A) अत्यधिक वसा का जमा होना
(B) अत्यधिक वसा का निःशोषण
(C) अत्यधिक ग्लाइकोजेन भंडारण
(D) अत्यधिक प्रोटीन भंडारण

13. गुर्दे की पथरी किससे बनती है?

(A) सिलिकेट से
(B) सोडियम क्लोराइड से
(C) कैल्सियम ऑक्जलेट से
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट से

14. प्रसव को प्रेरित करने वाला हार्मोन कौन सा है?

(A) इन्सुलिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) वैसोप्रेसिन

15. जीभ के किस भाग पर कड़वे स्वाद ग्राही होते हैं?

(A) अग्रभाग में
(B) मध्य के किनारे
(C) किनारों में
(D) पिछले मध्य भाग में