वनस्पति विज्ञान

वनस्पति विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Botany General Knowledge in Hindi)-वनस्पति विज्ञान में सभी वनस्पतियों के उद्‌भव, विकास तथा आकार-प्रकार का अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. दुनिया का सबसे बड़ा पौधा कहां खोजा गया है?

(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) जापान

2. कौन सा पौधा जलोद्भिद है?

(A) फर्न
(B) बिगोनिया
(C) सिंघाड़ा
(D) पीला पोस्ता

3. जलोद्भिद पौधे किसे कहते हैं?

(A) जल के बिना उगने वाले पौधे
(B) जलीय वाले भाग में उगने वाले पौधें
(C) अत्यधिक आर्द्रता वाले स्थान में उगने वाले पौधें
(D) B और C दोनों

4. अमीबा को अमर क्यों कहा जाता है?

(A) कायिक के कारण
(B) द्विविभाजन के कारण
(C) जननिक के कारण
(D) ये सभी

5. प्रत्यावर्तन किसे कहते हैं?

(A) लौट आना
(B) पूर्व लक्षणों का आना
(C) वापस आना
(D) ये सभी

6. एंजाइम का प्रोटीन भाग क्या कहलाता है?

(A) हेलोएंजाइम
(B) एपोएंजाइम
(C) आइसोएंजाइम
(D) ये सभी

7. प्रतिबंध एंजाइम की खोज किसने की थी?

(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) हैमिल्टन स्मिथ और डेनियल नाथन्स
(C) एनेल्मेमे पैन
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

8. प्रतिजैविक की खोज किसने की थी?

(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) स्मिथ व नाथन्स
(C) एनेल्मेमे पैन
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

9. जैव प्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं?

(A) सूक्ष्मजीवों और कवक द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(B) पौधों द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(C) जंतुओं द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(D) उपयुक्त सभी

10. कुनैन की दवा किससे प्राप्त होती है?

(A) सिनकोना प्लांट
(B) मनी प्लांट
(C) युकेलिप्ट्स
(D) अकोनाइट प्लांट

11. करौंदे में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(A) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(B) मैलिक अम्ल (Malic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) साइट्रिक अम्ल (Citric acid)

12. करौंदा का वैज्ञानिक नाम क्या है?
13. करौंदे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
14. अश्वगंधा का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) जैट्रोफा करकस
(B) पैपेवर सोम्नीफेरम
(C) मेंथा एवरैसिस
(D) विथानिया सोम्निफेरा

15. पुदीना का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) जैट्रोफा करकस
(B) पैपेवर सोम्नीफेरम
(C) मेंथा एवरैसिस
(D) विथानिया सोम्निफेरा