सामान्य विज्ञान

1. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2015

(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम नाइट्रेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

2. कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम कार्बाइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2011

(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम नाइट्रेट
(C) कैल्शियम सल्फेट हाइड्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं

4. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : BPSC 1996

(A) CaSO4.5H2O
(B) 2CaSO4.H2O
(C) (CaSO4).2H2O
(D) CaSO4.MgO

5. एलुमिनियम नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) Al(NO3)3
(B) Al2N
(C) AIN2
(D) AIN3

6. जियोलाइट (Zeolite) क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
(B) हाइड्रेटड सोडियम एलुमिनियम सिलि​केट
(C) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
(D) सोडियम टेट्राबोरेट

7. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क हैं?
Question Asked : CDS 2008

(A) एन्टीमनी
(B) बेरियम
(C) आर्सेनिक
(D) एलुमिनियम

8. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का उपयोग कैसे किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) लैक्सेटिव
(B) दर्दनाशक
(C) सिडेटिव
(D) एंटीबायोटिक

9. समुद्र के पानी से कौन सी धातु निकाली जाती है?
Question Asked : SSC 2008

(A) पोटैशियम
(B) मैग्नीशियम
(C) एलुमिनियम
(D) बेरीलियम

10. गन पाउडर किस मिश्रण से बनता है?
Question Asked : BSSC 2016

(A) पोटैशियम एव सोडियम का नाइट्रेट
(B) पोटैशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
(C) चारकोल, सल्फर एवं पोटैशियम नाइट्रेट
(D) पोटैशियम सल्फेट एवं चारकोल

11. कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) सोडियम थायोसल्फेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लेराइड
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

12. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : NDA 2008

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम सैलिसिलेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

13. कार में एयरबैग में क्या होता है?
Question Asked : NDA 2008

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम एजाइड
(C) सोडियम नाइट्राइट
(D) सोडियम पेरॉक्साइड

14. सोडियम बाइकार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2015, 2016

(A) बेकिंग सोडा
(B) सोडा ऐश
(C) सोडा लाइम
(D) बेकिंग पाउडर

15. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : NDA 2016, RRB NTPC 2016

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
(D) पोटैशियम कार्बोनेट