भौतिक विज्ञान

1. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तलावतल लेंस
(D) अवतलोत्तल लेंस

2. ऑडियो मीटर क्या मापता है?

(A) ऊँचाई
(B) वायुमंडलीय दाब
(C) हृदयगति
(D) ध्वनि की तीव्रता

3. एक पीकोग्राम किसके बराबर होता है?

(A) 10 ग्राम के
(B) 10 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के
(D) 10-15 ग्राम के

4. दाब की इकाई क्या है?

(A) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(B) न्यूटन-मीटर
(C) न्यूटन
(D) न्यूटन प्रति मीटर

5. आद्रता किससे मापी जाती है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) पायरोमीटर
(D) लैक्टोमीटर

6. आवृत्ति को किससे मापा जाता है?

(A) हर्ज में
(B) मीटर प्रति सेकंड में
(C) रेडियन में
(D) वॉट में

7. ऐंग्स्ट्रॉम किसकी इकाई है?

(A) तरंगदैर्ध्य की
(B) ऊर्जा की
(C) आवृत्ति की
(D) वेग की

8. प्रकाश वर्ष का संबंध किससे है?

(A) ऊर्जा से
(B) गति से
(C) दूरी से
(D) तीव्रता से

9. एमकेएस पद्धति में बल का मात्रक क्या होता है?

(A) जूल
(B) वाट
(C) न्यूटन
(D) मीटर/सेकेंड

10. एक नैनोमीटर में कितने मीटर होते हैं?

(A) 10-8
(B) 10-9
(C) 10-7
(D) 10-10

11. सेकंड लोलक का आवर्तकाल कितना होता है?

(A) 1 सेकंड
(B) 2 सेकंड
(C) 0.5 सेकंड
(D) 1.5 सेकंड

12. समुद्री दूरी को किससे मापा जाता है?

(A) नॉटिकल मील में
(B) किलोमीटर में
(C) डेसिबल में
(D) कड़ियों में

13. फर्मी किसका मात्रक है?

(A) द्रव्यमान का
(B) लंबाई का
(C) वेग का
(D) समय का

14. किलोवाट घंटा किसका मात्रक है?

(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) बल का
(D) संवेग का

15. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है?

(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 50 °C
(D) 100°C