भौतिक विज्ञान

1. परमाणु के नाभिक में क्या होता है?

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन के कण
(B) इलेक्ट्रॉन के कण
(C) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन के कण
(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन के कण

2. यूरेनियम की खोज किसने की थी?

(A) अलबर्ट आइंस्टाइन
(B) मार्टिन हैरिच कलप्रोथ
(C) बेंजामिन फ्रैंकलिन
(D) इवानोव्सकी

3. नाभिकीय ऊर्जा किसका परिवर्तन है?

(A) यूरेनियम का कणों में
(B) पिंड का ऊर्जा में
(C) प्रोटॉन का न्यूट्रॉन में
(D) प्रोटॉन का इलेक्ट्रॉन में

4. प्रयोगशाला के उपकरण में कौन सा कांच उपयोग किया जाता है?

(A) ऑप्टिकल कांच
(B) पायरेक्स कांच
(C) सोडियम कांच
(D) सेफ्टी कांच

5. जिप्सम में कैल्शियम की मात्रा कितनी होती है?

(A) 23 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत

6. जिप्सम कहाँ पाया जाता है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

7. बिजली गिरते समय कौन सी गैस पैदा होती है?

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रिक ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

8. आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वाट की होती हैं?
9. आकाशीय बिजली कैसे बनती है?

(A) 1896
(B) 1904
(C) 1906
(D) 1900

10. प्रकाश के प्राथमिक रंग कौन से हैं?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) पीला, लाल और हरा
(B) नीला, लाल और हरा
(C) बैंगनी, लाल और पीला
(D) जामुनी, बैंगनी और हरा

11. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
Question Asked : RRB Bhopal Train Clerk 2003

(A) 7 रंग
(B) 10 रंग
(C) 12 रंग
(D) 5 रंग

12. एलुमिनियम किससे प्राप्त होता है?

(A) ताम्र अयस्क से
(B) बॉक्साइट अयस्क से
(C) अभ्रक अयस्क से
(D) मैंगनीज अयस्क से

13. प्रकाश को दोहरी प्रकृति का क्यों कहा जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Parishad Exam 2020

(A) यह तरंग व कणों के गुण प्रदर्शित करता है।
(B) यह परावर्तन और विवर्तन के गुण प्रदर्शित करता है।
(C) इसमें व्यतिकरण और ध्रुवीकरण दोनों का प्रभाव देखा जाता है।
(D) यह प्रकाश विद्युत प्रभाव दिखाता है।

14. परम शून्य ताप कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016 (Shift-I)

(A) शून्य से 273°C कम
(B) शून्य से 295°C कम
(C) शून्य से 300°C कम
(D) शून्य से 255°C कम

15. पानी का हिमांक बिंदु कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016 (Shift-I)

(A) 40°F
(B) 42°F
(C) 34°F
(D) 32°F