भारत का भूगोल

भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. भारत का सबसे व्यस्त बंदरगाह कौन सा है?

(A) कंदला बंदरगाह
(B) मुंबई पोर्ट
(C) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट
(D) कोचीन पोर्ट

2. भारत की शोक नदी किसे कहते है?

(A) सतलज नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) कर्मनाशा नदी
(D) रावी नदी

3. डूरंड रेखा का निर्धारण कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 12 नवंबर 1893
(C) 11 अगस्त 1941
(D) 10 नवंबर 1947

4. भारत और पाकिस्तान को कौन सी रेखा अलग करती है?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरंड रेखा
(C) मैनरहीन रेखा
(D) मैकमोहन रेखा

5. केसर की खेती सबसे ज्यादा कहां होती है?

(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) सिक्किम

6. भारत की सीमा सबसे कम किस देश से लगती है?

(A) अफगानिस्तान
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल

7. भारत की क्रेटर झील का क्या नाम है?

(A) लोनार
(B) सांभर
(C) चिल्का
(D) वेंबनाद

8. भारत के राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन से है?
Question Asked : MPPSC Pre 2015

(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात
(C) राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
(D) , उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात

9. भारत का सुदूर पश्चिम का बिंदु कौन सा है?
Question Asked : MPPSC Pre 2015

(A) 68°7′ पश्चिम, गुजरात में
(B) 68°7′ पश्चिम, राजस्थान में
(C) 68°7′ पूर्व, गुजरात में
(D) 68°7′ पूर्व, राजस्थान में

10. टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है?

(A) असम
(B) जम्मू-काश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

11. आपदा के बाद का उपाय कौन सा है?

(A) पूर्व चेतावनी
(B) क्षेत्रीकरण
(C) पुनर्निर्माण
(D) योजना और नीतियां

12. सर्वाधिक वनाच्छादित राज्य कौन सा है?

(A) गुजरात
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) असम

13. भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

(A) भील
(B) सन्थाल
(C) गोंड
(D) मुण्डा

14. बंगाल का आतंक किसे कहते हैं?

(A) समुद्री शैवाल
(B) नागफनी
(C) जलकुंभी
(D) हाथी घास

15. विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस कौन सी है?

(A) बोल्फिया
(B) एजोला
(C) आइकोर्निया
(D) ट्रैपा