भारत का भूगोल

भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. कैलाश पर्वत किस क्षेत्र में स्थित है?

(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) तिब्बत
(D) नेपाल

2. भारत में सर्वाधिक जल का उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) घरेलू क्षेत्र
(D) खनन क्षेत्र

3. लैटेराइट मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?

(A) कपासमृदा
(B) पथरीली मृदा
(C) लाल मृदा
(D) रंगर मृदा

4. भारत का वृहत्तम प्राकृतिक बंदरगाह कौन सा है?

(A) मुंबई
(B) कोची
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन

5. भारत के किस भाग में प्रवाल द्वीप पाए जाते हैं?

(A) रामेश्वरम के निकट
(B) सुन्दरबन के निकट
(C) खम्भाल की खाड़ी के निकट
(D) लक्षद्वीप के निकट

6. नर्मदा नदी पर कौन सा जलप्रपात है?

(A) चित्रकूट जलप्रपात
(B) सूरतगढ़ जलप्रपात
(C) तीरथगढ़ जलप्रपात
(D) कोरोमण्डल तट

7. किस तटीय प्रदेश में उत्तर-पूर्वी मानसून से वर्षा होती है?

(A) कोंकण तट
(B) मालाबार तट
(C) गुजरात तट
(D) कोरोमण्डल तट

8. पाकिस्तान की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 7 राज्यों से
(B) 3 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

9. विश्व विरासत सूची में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) चौथा
(B) पांचवा
(C) छठा
(D) सातवां

10. अफगानिस्तान भारत के कितने राज्यों को स्पर्श करता है?

(A) 7 राज्यों से
(B) 4 राज्यों से
(C) 5 राज्यों से
(D) केवल एक राज्य

11. भूटान की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 7 राज्यों से
(B) 4 राज्यों से
(C) 5 राज्यों से
(D) 6 राज्यों से

12. म्यांमार की सीमा भारत के कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 7 राज्यों से
(B) 4 राज्यों से
(C) 5 राज्यों से
(D) 6 राज्यों से

13. चीन की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

14. नेपाल की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक

15. बांग्लादेश की सीमा भारत के कितने राज्यों से लगती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) केवल एक