भारत का भूगोल

भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. भारत के पड़ोसी देश कौन कौन से हैं?

(A) बांग्लादेश, चीन,
(B) म्यांमार, भूटान, अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान, नेपाल,
(D) उपयुक्त सभी

2. भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन सा भारतीय द्वीप पर स्थित है?

(A) अण्डमान
(B) लक्षद्वीप
(C) निकोबार
(D) बैरन द्वीप

3. भारत के चारों दिशाओं में कौन-कौन से देश हैं?

(A) 8 देश
(B) 9 देश
(C) 10 देश
(D) 12 देश

4. भारत के पश्चिम में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश

5. भारत के पूर्व में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) म्यांमार और बांग्लादेश

6. भारत के दक्षिण में कौन से देश हैं?

(A) चीन, नेपाल और भूटान
(B) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(C) श्रीलंका और मालदीव
(D) पाकिस्तान, चीन और श्रीलंका

7. भारत के उत्तर में कौन से देश हैं?

(A) चीन, अफगानिस्तान और भूटान
(B) चीन, नेपाल और भूटान
(C) अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान
(D) पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान

8. भारत में 28 राज्य कौन कौन से हैं?
9. भारत में अब कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं?

(A) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(B) 27 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश
(C) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश
(D) 25 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

10. भारत में केंद्र शासित प्रदेश कितने हैं 2022

(A) सात
(B) दस
(C) आठ
(D) नौ

11. केरल में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(A) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(B) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
(D) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान

12. लक्ष्यदीप समूह का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

(A) एंड्रोट
(B) कवारत्ती
(C) अमिनी
(D) किलातन

13. लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं?

(A) 30 द्वीप
(B) 32 द्वीप
(C) 35 द्वीप
(D) 36 द्वीप

14. डोकलाम कौन से राज्य में है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) सिक्किम

15. डोकलाम कहां स्थित है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) भूटान
(D) भूटान, चीन और भारत का त्रि-जंकशन