भारत का भूगोल

भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. गुजरात में बंदरगाहों की कुल संख्या क्या है?

(A) 41 बंदरगाह
(B) 42 बंदरगाह
(C) 45 बंदरगाह
(D) 58 बंदरगाह

2. कांडला बंदरगाह का नया नाम क्या है?

(A) सुभाषचंद्र बंदरगाह
(B) दीनदयाल बंदरगाह
(C) लाल बहादुर शास्त्री बंदरगाह
(D) पटेल बंदरगाह

3. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है?

(A) कंदला बंदरगाह
(B) मुंबई पोर्ट
(C) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट
(D) कोचीन पोर्ट

4. भारत में कितने बंदरगाह है?

(A) 10 बंदरगाह
(B) 12 बंदरगाह
(C) 13 बंदरगाह
(D) 15 बंदरगाह

5. मार्मोगोवा बंदरगाह किस राज्य में है?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) गोवा
(D) कर्नाटक

6. गोरान घाट दर्रा कहां स्थित है?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) कर्नाटक

7. कच्छ के रण में कौन सा जानवर पाया जाता है?

(A) जंगली सूअर
(B) जंगली हाथी
(C) जंगली गधा
(D) जंगली शेर

8. सफेद रेगिस्तान कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) असम
(D) राजस्थान

9. ‘राजस्थान नहर’ का नया नाम क्या है?

(A) इंदिरा गांधी नहर
(B) गाँधी नहर
(C) जवाहर नहर
(D) सुभाष नहर

10. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है?

(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) B और C दोनों

11. सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी कितनी है?

(A) 70×10 किमी
(B) 100×10 किमी
(C) 110×106 किमी
(D) 150×10 किमी

12. शेवराय पहाड़ी कहां अवस्थित हैं?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

13. शोम्पेन जनजाति कहां पाई जाती है?

(A) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(B) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(C) स्पिति घाटी
(D) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

14. भारत की सीमा सबसे ज्यादा किस देश से लगती है?

(A) अफगानिस्तान
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) तजाकिस्तान

15. भारत की उत्तरी सीमा का प्रहरी कौन है?

(A) कैलास पर्वत
(B) हिमालय पर्वत
(C) सुमेरु पर्वत
(D) गिरनार पर्वत