भारत का भूगोल

भारत का भूगोल संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर | Indian Geography Hindi MCQs : प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले भारत का भूगोल संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्नोत्तरी जिसमें भारत का भौतिक स्वरूप, भारत की जलीय सीमा की लंबाई, तटीय क्षेत्र, पश्चिम देश, भौतिक भाग, पूर्व से पश्चिम की लंबाई, भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान पर अक्सर यही प्रश्न बार बार पूछे जाते रहे है। जिन्हें रटकर आप अपनी सफलता पक्की कर सकते है।

1. भारत की उत्तरी सीमा पर कौन सा पर्वत स्थित है?

(A) कैलास पर्वत
(B) सुमेरु पर्वत
(C) हिमालय पर्वत
(D) गिरनार पर्वत

2. भारत का पूर्वी बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

3. भारत का उत्तरी बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

4. भारत का दक्षिणतम बिंदु कौन सा है?

(A) गौर माता
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) किबिधु
(D) इंदिरा कॉल

5. भारत का पश्चिम बिंदु कहां स्थित है?

(A) कन्याकुमारी
(B) गुजरात
(C) ग्रेट निकोबार द्वीप
(D) जम्मू-कश्मीर

6. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है?

(A) 23,87,236 वर्ग किमी
(B) 32,87,263 वर्ग किमी
(C) 87,32,263 वर्ग किमी
(D) 12,87,263 वर्ग किमी