भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. भारत और अफगानिस्तान के बीच कौन सी रेखा है?

(A) डूरंड रेखा
(B) हिंडनबर्ग रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) मैनरहीम रेखा

2. रूस और फिनलैंड के बीच कौन सी रेखा है?

(A) डूरंड रेखा
(B) हिंडनबर्ग रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) मैनरहीम रेखा

3. जर्मनी और पोलैंड के बीच कौन सी रेखा है?

(A) डूरंड रेखा
(B) हिंडनबर्ग रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) रैडक्लिफ़ रेखा

4. डूरंड रेखा का निर्धारण कब हुआ था?

(A) 15 अगस्त 1947
(B) 12 नवंबर 1893
(C) 11 अगस्त 1941
(D) 10 नवंबर 1947

5. भारत और पाकिस्तान को कौन सी रेखा अलग करती है?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरंड रेखा
(C) मैनरहीन रेखा
(D) मैकमोहन रेखा

6. केसर की खेती सबसे ज्यादा कहां होती है?

(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) सिक्किम

7. भारत में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य कौन सा है?

(A) मिजोरम
(B) बिहार
(C) गोवा
(D) केरल

8. ‘निप्पन’ किस देश का पुराना नाम था?

(A) फ्रांस
(B) बेल्जियम
(C) नॉर्वे
(D) जापान

9. किस क्षेत्र में साल भर वर्षा होती है?

(A) एटलस
(B) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(C) कांगो
(D) उत्तरी चीन

10. चंद्र ग्रहण किस कारण होता है?

(A) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी का एक रेखा में होना
(B) चंद्रमा का पेरिजी पर और धरती पेरिहीलियन पर है
(C) धरती पेरिहीलियन पर तथा चंद्रमा एपोज़ी पर है
(D) चंद्रमा और पृथ्वी सूर्य के सापेक्ष समकोण पर हैं

11. ग्रैन्ड कैन्यन किस नदी पर है?

(A) मिसीसीपी
(B) मिसोरी
(C) कोलरेडो
(D) लारेंस

12. लाल ग्रह कौन से ग्रह को कहा जाता है?

(A) शुक्र
(B) बुध
(C) शनि
(D) मंगल

13. अलियाबेट द्वीप किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

14. हिमालयन टियर थ्रस्ट कहां स्थित है?

(A) निम्न हिमालय एवं उच्च हिमालय के मध्य
(B) गंगा मैदान एवं शिवालिक के मध्य
(C) शिवालिक एवं निम्न हिमालय के मध्य
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रांस हिमालय के मध्य

15. अनाईमुडी किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात