भूगोल

भूगोल (Geography) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक स्वरुप जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि का अध्ययन करते हैं। भौतिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति, भारत का भूगोल, विश्व भूगोल से सम्बन्धित अनेकों सवालों का यह संग्रह आगामी सभी परीक्षाओं के​ लिए अत्यन्त लाभकारी होगा।

1. सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून

2. विश्व का सबसे बड़ा बांध का नाम क्या है?

(A) बौल्डर बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) हूवर बांध
(D) लूजोन बांध

3. सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र

4. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है?

(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) विशाखापट्टनम
(D) कोच्चि

5. भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा है?

(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर

6. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) गण्डकी
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कोसी

7. जवाहर सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) कृष्णा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) सतलुज

8. भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है?

(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार

9. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौनसी है?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल

10. भारत में कुल कितने राज्य है?

(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30

11. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
Question Asked : Uttar Pradesh Police Constable Exam 2018

(A) डल झील
(B) लोकटक
(C) चिल्का
(D) वुलर

12. चंबल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

(A) महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा

13. भारत की सबसे लम्बी सुरंग का नाम क्या है?

(A) चेनानी-नाशरी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) जोजिला सुरंग
(D) पीर पंजाल सुरंग

14. भारत की सबसे लम्बी सुरंग कौनसी है?

(A) नौशारी सुरंग
(B) बनिहाल सुरंग
(C) जोजिला सुरंग
(D) पीर पंजाल सुरंग

15. चिक्विकामाटा (चिली) किस खनिज के लिए विश्व प्रसिद्ध है?

(A) तांबा
(B) लौह
(C) चांदी
(D) मैंगनीज