हिंदी

1. मनोहर श्याम जोशी जी का जन्म और मृत्यु कब हुई?

(A) 7 जनवरी 1939
(B) 9 अगस्त, 1933
(C) 17 अगस्त 1944
(D) 27 जुलाई 1934

2. मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2005

3. सेस महेस गनेस दिनेस में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) अनुप्रास अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

4. ज्ञानोदय पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) महात्मा गाँधी

5. भाषा की सबसे छोटी इकाई किसे ​कहते हैं?

(A) शब्द
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) वर्ण (अक्षर)

6. चरन कमल बंदौ हरि राइ में कौन सा अलंकार है?
Question Asked : असिंटेंट अकांउटेंट परीक्षा, 2015

(A) श्लेष अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) रूपकातिश्योक्ति अलंकार

7. बाबा नागार्जुन का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1915
(B) 30 जून, 1911
(C) 17 अगस्त 1922
(D) 27 जुलाई 1912

8. आप (Aap) किस भाषा का शब्द है?

(A) संस्कृत भाषा
(B) अरबी भाषा
(C) फारसी भाषा
(D) डच भाषा

9. प्रथम राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1950
(B) 7 जून 1955
(C) 17 अगस्त 1957
(D) 27 जुलाई 1959

10. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) पं जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर खरे
(C) पुरुषोत्त दास टंडन
(D) सी. राजगोपालाचारी

11. मुंशी प्रेमचंद की प्रथम कहानी कौन सी है?

(A) दो बैलों की कथा
(B) संसार का सबसे अनमोल रत्न
(C) आखिरी मंजिल
(D) ज्वालामुखी

12. पवन स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

13. माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है?

(A) अमरजी
(B) पंडितजी
(C) कृष्णाजी
(D) माखनजी

14. निर्मल वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) 2005 में
(B) 1985 में
(C) 1999 में
(D) 1988 में

15. कवि रामनरेश त्रिपाठी का जन्म कब हुआ था?

(A) 6 जनवरी, 1987
(B) 4 मार्च 1889
(C) 16 जनवरी, 1962
(D) 24 मार्च 1890