हिंदी व्याकरण

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं जैसे कि Teachers, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin Services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET की परीक्षा या दूसरी परीक्षाएं। तो यहां दिये हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको निश्चित सफलता दिलायेगा।

1. ईश्वर का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) भगवान
(B) ईश्वर्य
(C) बन्ध्या
(D) देव

2. ईर्ष्यालु का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) द्वेशी
(B) ईर्ष्या
(C) बन्ध्या
(D) जलनेवाला

3. ईमानदार का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) यक़ीन
(B) ईमान
(C) ईमानदारी
(D) श्रद्धा

4. ईमान का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) यक़ीन
(B) निष्ठा
(C) ईमानदारी
(D) श्रद्धा

5. मीठा का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) मधुर
(B) आनंदकर
(C) मिठास
(D) अलोना

6. मिलने का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) घर
(B) शिल्पशाला
(C) मिलाप
(D) मिल

7. मित्र का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) सहपाठी
(B) सहवासी
(C) मित्रता
(D) सहचर

8. मानव का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) सेवक
(B) मनुष्य
(C) मानवता
(D) पति

9. माता का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) जननी
(B) अम्मी
(C) मातृत्व
(D) अम्मा

10. महान का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) बृहत
(B) भव्य
(C) महानता
(D) वैभवशाली

11. मनुष्य का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) इंसान
(B) प्यारा
(C) मनुष्यता
(D) आकर्षक

12. मधुर का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) प्यारा
(B) सुगंधित
(C) मधुरता
(D) आकर्षक

13. भूख का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) भूखा
(B) चोंच
(C) आमाशय
(D) उदर

14. भीतर का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) भीतरी
(B) अन्दर
(C) अंतरंग
(D) गुप्त

15. भारतीय का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) भाईचारा
(B) भारतीयता
(C) अंतरंग
(D) ज्ञाति