हिंदी व्याकरण

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं जैसे कि Teachers, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin Services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET की परीक्षा या दूसरी परीक्षाएं। तो यहां दिये हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको निश्चित सफलता दिलायेगा।

1. ‘वसुधा’ का पर्यायवाची शब्द | Vasudha Ka Paryayvachi Shabd

(A) विपुला
(B) शर्वरी
(C) धेनुका
(D) पयस्विनी

2. वह कवि जो तत्काल कविता करें के लिए एक शब्द

(A) सुकवि
(B) रससिद्ध कवि
(C) महाकवि
(D) आशुकवि

3. नैसर्गिक का विलोम शब्द | Naisargik ka Vilom Shabd

(A) अनुर्वर
(B) आविर्भाव
(C) प्राकृत
(D) कृत्रिम

4. गिरिधर नार नवावति में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) यमक अलंकार

5. हर वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?

(A) महाप्राण व्यंजन
(B) अल्पप्राण व्यंजन
(C) उत्क्षिप्त व्यंजन
(D) अनुनासिक व्यंजन

6. हिंदी वर्णमाला में ऊष्म व्यंजन कौन से हैं?

(A) श, ष, स, ह
(B) त, ध, द, ध
(C) ट, ठ, ड, ढ
(D) च, छ, ज, झ

7. हिंदी वर्णमाला में कितने ऊष्म व्यंजन हैं?

(A) 2 व्यंजन
(B) 6 व्यंजन
(C) 10 व्यंजन
(D) 4 व्यंजन

8. ‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते हैं?

(A) नासिक्य
(B) मूर्धन्य
(C) ओष्ठ्य
(D) कंठ तालव्य

9. ‘सम्बल’ में कौन-सी ध्वनि है?

(A) सम्पृक्त
(B) संयुक्त
(C) युग्यक
(D) इनमें से कोई नहीं

10. ‘प्रसन्नता’ में कौन-सी ध्वनि है?

(A) संयुक्त ध्वनि
(B) सम्पृक्त ध्वनि
(C) युग्मक ध्वनि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. मूधर्म्य ध्वनियां कौन-सी हैं?

(A) च, छ, ज, झ
(B) ट, ठ, ड, ढ
(C) त, थ, द, ध
(D) प, फ, ब, भ, म

12. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) मूर्धन्य
(B) तालव्य
(C) दन्त्य
(D) ओष्ठ्य

13. स्पर्श व्यंजन कितने होते हैं?

(A) 23
(B) 25
(C) 27
(D) 30

14. व्यंजन वर्ण के प्रत्येक वर्ग का पंचम वर्ण क्या कहलाता है?

(A) पंचमाक्षर
(B) कण्ठ्य
(C) तालव्य
(D) मूर्धन्य

15. हिंदी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ’ क्या है?

(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर