हिंदी

1. ‘सौ गुना लंबा’ में विशेषण का कौन-सा भेद है?

(A) गणनावचक
(B) क्रमवाचक
(C) आवृत्तिवाचक
(D) संपूर्णतावाचक

2. चंद्रहास का पर्यायवाची शब्द | Chandrahas Ka Paryayvachi Shabd

(A) तीर
(B) तलवार
(C) भाला
(D) धनुष-बाण

3. खेल शब्द का विशेषण शब्द क्या है?

(A) दयालु
(B) कृपालु
(C) खिलाड़ी
(D) धार्मिक

4. ‘वसुधा’ का पर्यायवाची शब्द | Vasudha Ka Paryayvachi Shabd

(A) विपुला
(B) शर्वरी
(C) धेनुका
(D) पयस्विनी

5. वह कवि जो तत्काल कविता करें के लिए एक शब्द

(A) सुकवि
(B) रससिद्ध कवि
(C) महाकवि
(D) आशुकवि

6. नैसर्गिक का विलोम शब्द | Naisargik ka Vilom Shabd

(A) अनुर्वर
(B) आविर्भाव
(C) प्राकृत
(D) कृत्रिम

7. कवि नीरज का पूरा नाम क्या है?

(A) गोपालदास सक्सेना
(B) कुंभनदास सक्सेना
(C) नंददास सक्सेना
(D) नीरज सक्सेना

8. बुआ पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) न पुल्लिंग और न स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गिरिधर नार नवावति में कौन सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) श्लेष अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) यमक अलंकार

10. हर वर्ग का दूसरा और चौथा वर्ण क्या कहलाता है?

(A) महाप्राण व्यंजन
(B) अल्पप्राण व्यंजन
(C) उत्क्षिप्त व्यंजन
(D) अनुनासिक व्यंजन

11. हिंदी वर्णमाला में ऊष्म व्यंजन कौन से हैं?

(A) श, ष, स, ह
(B) त, ध, द, ध
(C) ट, ठ, ड, ढ
(D) च, छ, ज, झ

12. हिंदी वर्णमाला में कितने ऊष्म व्यंजन हैं?

(A) 2 व्यंजन
(B) 6 व्यंजन
(C) 10 व्यंजन
(D) 4 व्यंजन

13. ‘ए’, ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते हैं?

(A) नासिक्य
(B) मूर्धन्य
(C) ओष्ठ्य
(D) कंठ तालव्य

14. ‘सम्बल’ में कौन-सी ध्वनि है?

(A) सम्पृक्त
(B) संयुक्त
(C) युग्यक
(D) इनमें से कोई नहीं

15. ‘प्रसन्नता’ में कौन-सी ध्वनि है?

(A) संयुक्त ध्वनि
(B) सम्पृक्त ध्वनि
(C) युग्मक ध्वनि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं