प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. कुंभलगढ़ का किला कहां स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर में
(B) जयपुर में
(C) राजसमंद में
(D) उदयपुर में

2. जैसलमेर को किन किन नामों से जाना जाता है?

(A) स्वर्ण नगरी
(B) हवेलियों व झरोखों की नगरी
(C) म्यूजियम सिटी
(D) उपयुक्त सभी नामों से

3. जैसलमेर का किला किसने बनवाया था?

(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) रावल जैसल

4. रणथंभौर का किला कहां स्थित है?

(A) जयपुर में
(B) झांसी में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

5. रणथंभौर का किला किसने बनवाया था?

(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) इनमें से कोई नहीं

6. आमेर का किला किसने बनाया था?

(A) सवाई जयसिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा जयंत्र

7. आमेर का किला कहाँ स्थित है?

(A) आगरा के रूनकुता क्षेत्र में
(B) झांसी के समीप
(C) जयपुर के आमेर क्षेत्र में
(D) उदयपुर में

8. किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) शेरशाह सूरी

9. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था?

(A) चौधरी
(B) रावत
(C) मलिक
(D) पटवारी

10. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?

(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय

11. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?

(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश

12. 1504 ईसवी में आगरा की स्थापना किसने की?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) पिफरोज तुगलक
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी

13. चीनी यात्रा इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया?

(A) 405 ई. में
(B) 635 ई. में
(C) 670 ई. में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की विशेषता थी?

(A) गुप्तकाल
(B) प्रतिहार युग
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन युग

15. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रय गृह के रूप में किया?

(A) आजीवकों ने
(B) थारूओं ने
(C) जैनियों ने
(D) तान्त्रिकों ने