प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. धर्म शास्त्रों में भू राजस्व की दर क्या है?

(A) 1/3 हिस्सा
(B) 1/4 हिस्सा
(C) 1/6 हिस्सा
(D) 1/8 हिस्सा

2. ऋग्वेद संहिता का नवां मंडल किसको समर्पित है?

(A) इंद्र और उनका हाथी
(B) उर्वशी का स्वर्ग
(C) पौधें और जड़ी-बूटियों से संबंधित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता

3. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त महल किसका बना था?

(A) ईटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का

4. पाण्डेय वंश की राजधानी कहां थी?

(A) मदुरा
(B) उरैपुर
(C) तंजावुर
(D) उज्जिनी

5. संगम साहित्य में किस राजवंश का उल्लेख नहीं हुआ है?

(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

6. कवि बाणभट्ट कहां का निवासी था?

(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) अयोध्या का

7. ह्वेनसांग के समय सूती कपड़ों के लिए कौन सा प्रसिद्ध नगर था?

(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची