प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. सिकंदर की मृत्यु कब हुई थी?

(A) जून 323 ईसा-पूर्व
(B) जुलाई 356 ईसा-पूर्व
(C) जून 332 ईसा-पूर्व
(D) जुलाई 323 ईसा-पूर्व

2. चंद्रगुप्त प्रथम के बाद कौन शासक बना था?

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त प्रथम
(D) महेन्द्र शाह

3. चंद्रगुप्त प्रथम की पत्नी का नाम क्या था?

(A) दुर्धरा
(B) कुमारदेवी
(C) कार्नेलिया हेलेना
(D) चंद्र नंदिनी

4. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन सा था?

(A) सिंध
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ों
(D) पंजाब

5. फरनाओ नूनिज कौन था?

(A) ब्रिटिश यात्री
(B) डच यात्री
(C) पुर्तगाली यात्री
(D) फ्रांसीसी यात्री

6. धोलावीरा किस राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

7. भारतीय इतिहास में ‘कुल्यवाप’ और ‘द्रोणवाप’ क्या हैं?

(A) भू-माप
(B) विभिन्न मौद्रिक मूल्य के सिक्के
(C) नगर की भूमि का वर्गीकरण
(D) धार्मिक अनुष्ठान

8. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है?

(A) भूमि
(B) गोधन
(C) गोधन और भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं

9. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
Question Asked : Uttarakhand PCS (Pre) 2006-17

(A) वसिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) इंद्र
(D) परीक्षित

10. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष क्या था?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) 612 ई.
(B) 615 ई.
(C) 618 ई.
(D) 620 ई.

11. मौर्य साम्राज्य के प्रमुख राजनीतिक केंद्र कौन से थे?
Question Asked : UK Group C Exam 2020

(A) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसली, सुवर्णगिरि
(B) इंद्रप्रस्थ, तक्षशिला, उज्जयिनी, तोसली, सुवर्णगिरि
(C) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, कोशांबी, तोसली, सुवर्णगिरी
(D) पाटलिपुत्र, तक्षशिला, उज्जयिनी, वैशाली, सुवर्णगिरि

12. हड़प्पा कालीन स्थल लोथल कहां स्थित है?
Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

13. पॉलिटिक्स पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) मुंशी प्रेमचन्द्र
(B) अरस्तू
(C) संजय बारू
(D) हरबर्ट स्पेंसर

14. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या

15. नाभिकीय भौतिकी का जनक किसे माना जाता है?

(A) ई. रदरफोर्ड
(B) जे.जे. थामसन
(C) नील्ज बोहर
(D) जेम्स चैडविक