प्राचीन भारत

प्राचीन भारत का इतिहास के नोट्स में प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो प्राचीन भारत के अंदर वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल, पूर्व मौर्य, मौर्य शासन, गुप्ता के बाद युग, हर्षवर्धन काल संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। प्राचीन भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. कुषाण किस मध्य एशियाई जनजाति के वंशज थे?

(A) ह्युगनु
(B) व्हसुन
(C) लिटिल ह्यूची
(D) ग्रेट ह्यूची

2. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती कहां से आए थे?

(A) इस्फ़हान
(B) काबुल
(C) सिस्तान
(D) काहिरा

3. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भारत कब आए?

(A) 1143 ई. में
(B) 1149 ई. में
(C) 1192 ई. में
(D) 1236 ई. में

4. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?

(A) सैय्यद गियासुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) ख्वाजा उस्मान हारूनी
(D) शेख हमीदउद्दीन नागौरी

5. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण किसने करवाया?

(A) सैय्यद गियासुद्दीन
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) मीर उस्मान अली ख़ां
(D) शेख हमीदउद्दीन नागौरी

6. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म कब हुआ?

(A) 1143 ई.
(B) 1145 ई.
(C) 1141 ई.
(D) 1134 ई.

7. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहां स्थित है?

(A) अजमेर
(B) आगरा
(C) भरतपुर
(D) जयपुर

8. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु कौन थे?

(A) शेख हमीदउद्दीन नागौरी
(B) ख्वाजा उस्मान हारूनी
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

9. भारत में सूफियों का आगमन किस शताब्दी में हुआ?

(A) 9वीं शताब्दी
(B) 10वीं शताब्दी
(C) 12वीं शताब्दी
(D) 13वीं शताब्दी

10. उत्पल वंश की राजधानी क्या थी?

(A) अवंतिपुर
(B) कश्मीर
(C) पाटलिपुत्र
(D) तक्षशिला

11. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?

(A) सातवां मंडल
(D) आठवां मंडल
(C) नौवां मंडल
(D) दसवां मंडल

12. महा पुराणों की संख्या कितनी है?

(A) दस
(D) बारह
(C) पांच
(D) अट्ठारह

13. वैदिक देवताओं के नाम क्या है?

(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) सोम
(D) उपयुक्त सभी

14. त्रयी का अर्थ क्या है?

(A) तीन वेद
(B) तीन गुण
(C) तीन पुरुषार्थ
(D) तीन वर्ण

15. समुद्रगुप्त के विजयों का उल्लेख किसमें मिलता है?

(A) मथुरा शिलालेख में
(B) गिरनार अभिलेख में
(C) ऐहोल अभिलेख में
(D) इलाहाबाद अभिलेख में