मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. आइन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है?

(A) 3 भागों में
(B) 5 भागों में
(C) 7 भागों में
(D) 9 भागों में

2. कालिदास किसके शासनकाल में थे?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 1990

(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक महान
(C) चंद्रगुप्त I
(D) चंद्रगुप्त II

3. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सर्वाधिक प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS Ist History 1995

(A) बयाना
(B) कोरोमंडल
(C) गुजरात
(D) लाहौर

4. मुगल साम्राज्य में नील उत्पादन का सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र कौन था?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 2008

(A) लाहौर
(B) मालवा
(C) गुजरात
(D) बयाना

5. तरनतारन नामक नगर की स्थापना किस सिख गुरु ने की थी?

(A) गुरु रामदास
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु तेगबहादुर

6. गुरु ग्रंथ साहिब में किस सूफी संत की रचनाएं संकलित है?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) शेख फरीद
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

7. किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया?

(A) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(C) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया

8. यूक्लिड रेखागणित का संस्कृत में अनुवाद किसने किया?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) जगन्नाथ
(B) सवाई जयसिंह
(C) केवल राम
(D) विद्याधर

9. महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित का क्या नाम था?

(A) रामचरण
(B) चंद्रमौलि मिश्र
(B) चंद्रधर
(C) चक्रपाणि मिश्र

10. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 2006; BPSC (Pre) 1994

(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

11. चालीसा दल (Group of Forty) का गठन किसने किया था?

(A) सुल्ताना रजिया
(B) इल्तुतमिश ने
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) बलबन

12. शेरशाह सूरी के पिता का नाम क्या था?

(A) इस्लाम शाह सूरी
(B) हसन खान सूरी
(C) इब्राहिम खान सूरी
(D) निज़ाम खान

13. शेरशाह सूरी का वास्तविक नाम क्या था?

(A) करीम खां
(B) फरीद खां
(C) बीबन
(D) बायजीद

14. महात्मा हंसराज स्वामी दयानंद जी से प्रथम बार कब मिले?

(A) 1880 में
(B) 1885 में
(C) 1890 में
(D) 1895 में

15. रैयतवाड़ी व्यवस्था के जनक कौन है?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) अलेक्जैंडर रीड
(C) थॉमस मुनरो
(D) लॉर्ड डलहौजी