आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन था?

(A) जीके गोखले
(B) चितरंजन दास
(C) बीसी पाल
(D) बीजी तिलक

2. किसान घाट किसका समाधि स्थल है?

(A) राजीव गांधी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गांधी

3. ठाकुर रोशन सिंह को कौन सी जेल में फांसी दी गई?

(A) आगरा जेल में
(B) गोरखपुर जेल में
(C) लाहौर सेंट्रल जेल में
(D) मालका/नैनी जेल में

4. रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) 1773 में
(B) 1774 में
(C) 1784 में
(D) 1793 में

5. चंपारण सत्याग्रह का संबंध किस राज्य से है?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार

6. अवध राज्य का अंतिम नवाब कौन था?

(A) चिनकिलिच खां
(B) अमजद अली शाह
(C) वाजिद अली शाह
(D) सआदत खां

7. हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) मुहम्मदशाह
(B) सआदत खां
(C) चिनकिलिच खां
(D) बुरहान-उल मुल्क

8. मुगल साम्राज्य का पतन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1739
(B) वर्ष 1655
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1862

9. अकबर द्वितीय किसके पुत्र थे?

(A) जहांदारशाह
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) शाहआलम द्वितीय

10. आलमगीर द्वितीय के पिता का क्या नाम था?

(A) जहांदारशाह
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) अहमदशाह

11. शाह आलम द्वितीय का मूल नाम क्या था?

(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अलीगौहर
(C) अजीजुद्दीन
(D) अहमदशाह

12. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?

(A) सात बार
(B) पांच बार
(C) दस बार
(D) बारह बार

13. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता है?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहांदार शाह

14. बहादुर शाह प्रथम के बाद किसने शासन किया?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहाँदारशाह

15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) दादाभाई नैरोजी
(B) एओ ह्यूम
(C) महात्मा गांधी
(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी