आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. राजा राममोहन राय ने कौन से समाज की स्थापना की थी?

(A) ब्रह्म समाज
(B) आत्मीय सभा
(C) भारतीय समाज
(D) कल्यान समाज

2. बेहरामजी मलबारी का जन्म कहां हुआ था? Behramji Malabari Ka Janm Sthan

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) केरल

3. सुखदेव का जन्म कहां हुआ था? Sukhdev Thapar Ka Janm Sthan

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) केरल

4. अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर का जन्म कहां हुआ था?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

5. क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या है?

(A) लोकमान्य
(B) सूर्य बेसरा
(C) मास्टर दा
(D) मास्टर सेन

6. दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी?

(A) 6 अप्रैल, 1930 को
(B) 2 मार्च, 1930 को
(C) 12 मार्च, 1930 को
(D) 6 मार्च, 1930 को

7. थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1875 में
(B) 1879 में
(C) 1883 में
(D) 1882 में

8. आर्य समाज की स्थापना कहां हुई थी?

(A) दिल्ली में
(B) गुजरात में
(C) बिहार में
(D) बंबई में

9. आर्य समाज की स्थापना कब और किसने की थी?

(A) 1 मई, 1897 को
(B) 25 अप्रैल, 1877 को
(C) 7 अप्रैल, 1875 को
(D) 5 मार्च, 1920 को

10. राजा राममोहन राय के बाद ब्रह्म समाज का नेता कौन बना?

(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) केशवचंद्र सेन
(D) दयानंद सरस्वती

11. बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

(A) हसन इमाम
(B) शाही इमाम
(C) मौलवी इमदाद अली
(D) मौलाना अब्दुल कलाम

12. बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई?

(A) 1871 में
(B) 1872 में
(C) 1873 में
(D) 1874 में

13. राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के संस्थापक कौन थे?

(A) राजा राममोहन राय
(B) मौलवी इमदाद अली
(C) सतीश चंद्र मुखर्जी
(D) मौलाना मजहरूल हक

14. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1908 में

15. बिहार विद्यापीठ के कुलाधिपति कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना मजहरूल हक
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद