गृह विज्ञान

1. पारिवारिक बजट का उद्देश्य क्या होता है?

(A) आय-व्यय का अनुमान
(B) व्यय अधिक करने की व्यवस्था
(C) कीमती वस्तुएं खरीदने का उपाय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. बचत का प्रमुख प्रयोजन क्या होता है?

(A) भविष्य के आवश्यक और आकस्मिक व्यय के लिए
(B) मनोरंजन के लिए
(C) विलासात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए
(D) सुख प्राप्ति के लिए

3. मनोसामाजिक सिद्धांत किस पर बल देता है?

(A) लिंगीय व प्रसुप्ति स्तर
(B) उद्यम के मुकाबले में हीनता स्तर
(C) क्रियाप्रसूत (सक्रिय) अनुबंधन
(D) उद्दीपन व प्रतिक्रिया

4. मनोसामाजिक विकास सिद्धांत किसने दिया?

(A) एरिक एरिकसन
(B) जीन प्याजे
(C) फायड
(D) इनमें से कोई नहीं

5. संवेदी पेशीय अवस्था कितनी होती है?

(A) 0-2 महीने
(B) 0-3 महीने
(C) 0-1 साल
(D) 0-2 साल

6. मनोविश्लेषण सिद्धांत का प्रस्ताव किसने किया था?

(A) सिगमंड फ्रायड
(B) माइसल एच. एरिक्सन
(C) जीन पिएगेट
(D) अल्बर्ट बांडुरा

7. मानसिक क्षमताओं के विकास को क्या कहा जाता है?

(A) मनोवैज्ञानिक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) मोटर विकास

8. जेबी वाटसन के अनुसार मनोविज्ञान अध्ययन है?

(A) मानसिक अवस्था का
(B) व्यवहार का
(C) चेतना का
(D) मन का

9. छद्म परिपक्वता काल कौन सा होता है?

(A) किशोरावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) पूर्व बाल्यावस्था
(D) उत्तर बाल्यावस्था

10. मानव विकास का प्रारंभ कब से होता है?

(A) क्रमिक
(B) निरंतर
(C) व्यैक्तिक
(D) उपरोक्त सभी

11. टैब्युला रासा का मतलब क्या है?

(A) टैब्युलर अरेंजमेंट
(B) ब्लैंक स्लेट
(C) कुसी और मेज
(D) बोर्ड और स्लेट

12. लैंग्वेज एंड थॉट ऑफ चाइल्ड के लेखक कौन है?

(A) टाइड मैन
(B) जीन पियाजे
(C) डारविन
(D) प्रेयर

13. मूल्यांकन की आवश्यकता कब होती है?

(A) कार्यक्रम के अंत में
(B) कार्यक्रम के शुरू में
(C) कार्यक्रम के दौरान एक बार
(D) कार्यक्रम के प्रत्येक चरण पर

14. पोस्टर किसमें सहायक होते है?

(A) श्रव्य सहायक है
(B) प्रदर्शन सहायक है
(C) दृश्य सहायक है
(D) उपरोक्त सभी

15. पोस्टर के उपयोग का उद्देश्य क्या है?

(A) अभिरुचि जगाना
(B) प्रेरित करना
(C) जागरूकता पैदा करना
(D) समझ उत्पन्न करना