गृह विज्ञान

1. पोस्टर का ABC क्या होता है?

(A) अट्रैक्टिव, ब्रीफ, क्लियर
(B) अटेंशन, ब्रीफ, क्लेयरटी
(C) अट्रैक्टिव, बोल्ड, क्लियर
(D) अट्रैक्टिव, बोल्ड, कलरफुल

2. एपिडायस्कोप क्या होता है?

(A) स्लाइड प्रोजेक्टर
(B) ओपेक प्रोजेक्टर
(C) ओवरहैड प्रोजेक्टर
(D) मूवी प्रोजेक्टर

3. किंडरगार्टन विधि के जनक कौन है?

(A) पेस्टालोजी
(B) रूसो
(C) लॉक
(D) फ्रोबेल

4. अकेले खेलने को क्या कहा जाता है?

(A) समानांतर खेल
(B) दर्शक खेल
(C) स्वंतत्र खेल
(D) बेतरतीब खेल

5. बच्चों में दूध के दांत कितने होते हैं?

(A) 15 दांत
(B) 18 दांत
(C) 20 दांत
(D) 24 दांत

6. नवजात शिशु की नाल कब काटनी चाहिए?

(A) दो घंटे बाद
(B) जब उसमें स्पंदन रूके
(C) तत्काल
(D) जब चाहे

7. शुक्राणु कहां पाए जाते हैं?

(A) गर्भाशय में
(B) डिम्बवाहिनी नलिकाओं में
(C) योनि में
(D) वृषण में

8. अंडाणु कितने दिनों में परिपक्व होता है?

(A) 20 दिनों में
(B) 25 दिनों में
(C) 28 दिनों में
(D) 30 दिनों में

9. कोलोस्ट्रम क्या होता है?

(A) फार्मूला दूध
(B) प्रथम स्तन दूध
(C) शारीरिक वसा
(D) फैटी एसिड

10. मानव में बच्चे का निर्धारण कैसे होता है?

(A) पुरुष शुक्राणु द्वारा होता है
(B) महिला अंड द्वारा होता है
(C) गर्भवस्था के दौरान भोजन लेने से होता है
(D) गर्भावस्था से पहले लिये गये भोजन से होता है

11. गर्भावस्था में कितना वजन बढ़ना चाहिए?

(A) 30 किग्रा.
(B) 5 किग्रा.
(C) 12 किग्रा.
(D) भार बिल्कुल नहीं बढ़ना चाहिए

12. अनौपचारिक शिक्षा का उद्देश्य क्या है?

(A) औपचारिक​ शिक्षा की शेष पूर्ति करना
(B) जनता में शिक्षा का प्रसार करना
(C) शिक्षा का बजट कम करना
(D) विद्यालयों का एकाधिकार समाप्त करना

13. अनौपचारिक शिक्षा क्या होती है?

(A) संगठित होती है
(B) व्यवस्थित होती है
(C) शैक्षिक गतिविधि है
(D) उपर्युक्त सभी

14. एकीकृत बाल विकास योजना कब शुरू हुई?

(A) वर्ष 1978
(B) वर्ष 1987
(C) वर्ष 1975
(D) वर्ष 1957

15. राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता में
(B) दिल्ली में
(C) बैंगलोर में
(D) हैदराबाद में