राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. ‘शिक्षित भारतीयों का वार्षिक राष्ट्रीय मेला’ किसने कहा था?

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोपाल कृष्णा गोखले
(D) विपिन चन्द्र पाल

2. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-338 किससे संबंधित है?

(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग
(D) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

3. अनुच्छेद 338A किससे संबंधित है?

(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग

4. वर्तमान में भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) कौन है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) मुकुल रोहतगी
(B) गुलाम एस्सजी वाहनवति
(C) के के वेणुगोपाल
(D) मिलन के. बनर्जी

5. संघ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

(A) सर रोस बार्कर
(B) अरविंद सक्सेना
(C) आर. एन. बनर्जी
(D) एच. के. कृपलानी

6. भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री कौन थी?

(A) मीरा साहिब फ़ातिमा बीबी
(B) राजकुमारी अमृत कौर
(C) सी बी मुथ्म्मा
(D) इंदिरा गाँधी

7. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में ‘शून्य काल’ किसे कहते हैं?

(A) संसदीय कार्यवाही के पूर्वाध का समय
(B) प्रश्न काल के तुरंत बाद का समय
(C) प्रश्न काल के पहले का समय
(D) संसदीय कार्यवाही के उत्तरार्ध का समय

8. भारत में कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त है?

(A) 20 भाषाएँ
(B) 22 भाषाएँ
(C) 25 भाषाएँ
(D) 28 भाषाएँ

9. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष
(B) 4 वर्ष अथवा 65 वर्ष
(C) 4.5 वर्ष अथवा 60 वर्ष
(D) 5 वर्ष अथवा 55 वर्ष

10. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (CJI) कौन है?

(A) एसए बोबडे
(B) एनवी रमना
(C) यूयू ललित
(D) दीपक मिश्रा

11. भारत के राष्ट्रपति की पेंशन कितनी है?

(A) 1.5 लाख रुपये
(B) 2.5 लाख रुपये
(C) 3.5 लाख रुपये
(D) 5 लाख रुपये

12. भारत के राष्ट्रपति का प्रतिमाह वेतन कितना है?

(A) 1.5 लाख रुपये
(B) 5 लाख रुपये
(C) 2.5 लाख रुपये
(D) 3 लाख रुपये

13. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का गठन कब हुआ?

(A) 2008 में
(B) 2009 में
(C) 2010 में
(D) 2011 में

14. भारत के प्रथम लोकपाल कौन हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) प्रदीप कुमार मोहंती
(B) पिनाकी चंद्र घोष
(C) दीपक मिश्रा
(D) टीएस ठाकुर

15. राज्यसभा में सीट कितनी है 2022?

(A) 233 सीटें
(B) 245 सीटें
(C) 250 सीटें
(D) 255 सीटें