राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. उपराष्ट्रपति का वेतन कितना होता है 2022

(A) ₹ 3,00,000
(B) ₹ 5,00,000
(C) ₹ 4,00,000
(D) ₹ 2,00,000

2. राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?

(A) अनुच्छेद-59
(B) अनुच्छेद-61
(C) अनुच्छेद-60
(D) उपरोक्त सभी अनुच्छेद

3. भारतीय संविधान में ‘स्वर्ण त्रिभुज’ किन अनुच्छेदों को कहा जाता है?

(A) 11, 12, 13
(B) 16, 17, 18
(C) 14, 19, 21
(D) 18, 19, 20

4. उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद-16
(B) अनुच्छेद-17
(C) अनुच्छेद-18
(D) अनुच्छेद-19

5. दलबदल कानून किस अनुसूची में है?

(A) दसवीं अनुसूची
(B) आठवीं अनुसूची
(C) पाँचवीं अनुसूची
(D) द्वितीय अनुसूची

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 किससे संबंधित है?

(A) निर्वाचन आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) मानव अधिकार आयोग
(D) पिछड़ा वर्ग आयोग

7. अनुमान समिति का कार्यकाल कितना होता है?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष

8. मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) अमरेश्वर प्रताप साही
(B) रवि शंकर झा
(C) मुनीश्वर नाथ भंडारी
(D) इन्द्रजीत महांति

9. आपदा प्रबंधन अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 2001 में
(B) 2005 में
(C) 2009 में
(D) 2013 में

10. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?

(B) 62 वर्ष
(A) 65 वर्ष
(C) 66 वर्ष
(D) 68 वर्ष

11. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?

(B) 62 वर्ष
(A) 65 वर्ष
(C) 66 वर्ष
(D) 68 वर्ष

12. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन कहां से दिये जाते है?

(A) भारत के समेकित निधि से
(B) राज्य की समेकित निधि से
(C) भारत की आकस्मिकता निधि से
(D) राज्य की आकस्मिकता निधि से

13. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) जगजीवन राम
(B) काका साहेब कालेलकर
(C) बी० डी० शर्मा
(D) बी० आर० अम्बेडकर

14. विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा कितनी है 2022
Question Asked : SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011

(A) 28 लाख
(B) 30 लाख
(C) 35 लाख
(D) 40 लाख

15. लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा कितनी है 2022

(A) 40 लाख
(B) 65 लाख
(C) 70 लाख
(D) 95 लाख