रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. लाल नदी किस देश में बहती है?

(A) वियतनाम
(B) म्यांमार
(C) थाईलैंड
(D) मलेशिया

2. किस नदी में लाल रंग का पानी बहता है?

(A) कैनो क्रिस्टल्स
(B) रिओ तिन्तो
(C) नील नदी
(D) नाहल अलेक्जेंडर

3. दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है?
4. कौन ऐसा पक्षी है जो जमीन पर पैर नहीं रखता?
5. दुनिया का पहला रोबोट मैन कौन है?
6. एलन मस्क की संपत्ति कितनी है?
7. दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है 2022

(A) हांगकांग
(B) अश्गाबात
(C) सिंगापुर
(D) टोक्यो

8. भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है 2022

(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

9. दुनिया में सबसे लंबी नाक किसकी है?
10. फर्जी डिग्री वाला प्रधानमंत्री कौन है?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अटल बिहारी बाजपेयी
(D) इनमें से कोई नहीं

11. स्त्री का कौन सा भाग पवित्र होता है?

(A) हाथ
(B) पैर
(C) दिमाग
(D) संपूर्ण स्वरूप

12. विश्व कप का सबसे छोटा मैच कब खेला गया?

(A) 2010 में
(B) 2012 में
(C) 2014 में
(D) 2015 में

13. भारत की सबसे रहस्यमयी झील कौन सी है?
14. प्रधानमंत्री कार्यालय में कितने लोग काम करते है?
15. मच्छर की उम्र कितनी होती है?

(A) 10 से 100 दिन
(B) 10 से 56 दिन
(C) 5 से 50 दिन
(D) 1 से 60 दिन