अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य

1. अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 26 मई 2001
(B) 28 मई 1961
(C) 26 मई 1969
(D) 17 मई 1865/span>

2. जापान तथा चीन के बीच सेनकाकू द्वीप विवाद क्या है?

(A) माना जाता है कि वे दक्षिणी चीन सागर के आस-पास किसी देश द्वारा निर्मित कृत्रिम द्वीप है।
(B) वहां ताइवान को अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करने के लिए एक स्थायी अमेरिकी सैन्य अड्डा स्थापित किया गया है।
(C) यद्यपि अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ने उन्हें अस्वामिक भूमि घोषित किया है, तथापि कुछ दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश उन पर दावा करते हैं।
(D) द्वीपों के विषय में समुद्री विवाद

3. बास्तील दिवस (Bastille Day) किस देश में मनाया जाता है?

(A) श्रीलंका
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) फ्रांस

4. श्रीलंका के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?

(A) डी. एम. जयरत्ने
(B) मैत्रीपाला सिरिसेना
(C) चंद्रिका कुमारतुंगा
(D) पद रिक्त

5. श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन है?

(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिंदा राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) कोई नहीं

6. जापान के प्रधानमंत्री का क्या नाम है?

(A) यूकियो हातोयामा
(B) जूनीचीरो कोईजूमी
(C) शिंजो अबे
(D) फ़ुमिओ किशिदा

7. नॉर्डिक (Nordic) देश कौन-कौन से हैं?

(A) डेनमार्क, स्वीडन
(B) फिनलैंड, नार्वे
(C) आइसलैंड
(D) उपयुक्त सभी

8. पहला भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन कहां हुआ था?

(A) कोपेनहेगन, डेनमार्क
(B) फिनलैंड, हेलसिंकी
(C) स्टॉकहोम, स्वीडन
(D) नार्वे, ओस्लो

9. यूएनएफसीसीसी (UNFCCC) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कंट्रोल ऑन क्लाइमेट चेंज
(B) यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कॉन्वेंशन ऑन क्लाइमेंट चेंज
(C) यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कम्यूनिकेशन ऑन क्लाइमेंट चेंज
(D) यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क क्लाइमेट कम्यूनिकेशन काउंसिल चेंज

10. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष कौन हैं?

(A) प्रमोद त्रिपाठी
(B) टी. राजा कुमार
(C) विशाल अग्निहोत्री
(D) मनोज सचदेवा

11. अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के समय इंग्लैंड का राजा कौन था?

(A) किंग जॉर्ज II
(B) किंग जॉर्ज III
(C) क्वीन विक्टोरिया
(D) महारानी एलिज़ाबेथ

12. फिलीपींस के नये राष्ट्रपति कौन है?

(A) रोड्रिगो दुतेर्ते
(B) रीवेन रिवलिन
(C) फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर
(D) पॉल कागमे

13. जी-7 शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां होगा?

(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

14. अल्बानिया के नये राष्ट्रपति कौन चुने गये है?

(A) इलिर मेटा
(B) एरियन वेलियाज
(C) बजराम बेगज
(D) बुजर निशानी

15. श्रीलंका के नए वित्त मंत्री कौन बने है?

(A) गोटबाया राजपक्षे
(B) रानिल विक्रमसिंघे
(C) बेसिल राजपक्षे
(D) महिंदा राजपक्षे