केबीसी सवाल

1. विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति कौन सी है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 12

(A) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
(B) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(C) स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी
(D) स्टैच्यू ऑफ डाइवर्सिटी

2. 2010 में राज्यसभा द्वारा पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल में, सभी लोकसभा सीटों में से महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 11

(A) 50 प्रतिशत
(B) 33 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

3. कौनसा खेल कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की एक फिल्म का शीर्षक भी है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 10

(A) लुका छुपी
(B) सांप सीढ़ी
(C) चोर सिपाही
(D) गिल्ली डंडा

4. इनमें से कौनसा स्मारक एक पति द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) विक्टोरिया मेमारियल, कोलकाता
(B) ताजमहल, आगरा
(C) चारमीनार, हैदराबाद
(D) लाल किला, दिल्ली

5. इस हिंदी कहावत को पूरा करें ‘कौवा चला…..की चाल, अपनी चाल भी भूल गया’।
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) खरगोश
(B) बंदर
(C) हंस
(D) शेर

6. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) राजधानी एक्सप्रेस
(C) दुरंतो एक्सप्रेस
(D) सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

7. इनमें से कौनसा विवाहित जोड़ा एक ही खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा
(B) सानिया मिर्जा, शोएब मलिक
(C) दीपिका पल्लीकल, दिनेश कार्तिक
(D) साइना नेहवाल, पी कश्यप

8. प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को भारत के किस तीर्थस्थल से जोड़ा जाएगा?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) हरमिंदर साहिब
(B) गुरूद्वारा बंगला साहिब
(C) गुरूद्वारा पौंटा साहिब
(D) डेरा बाबा नानक साहिब

9. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर शेरगिल का दस्ता उन्हें क्या जवाब देता है, जब वो उनसे पूछते हैं हाउ इज द जोश?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) जबरदस्त सर
(B) एकदम झक्कास
(C) रेड्डी सर
(D) हाई सर

10. इंग्लैंड के अलावा, यूके का कौनसा घटक 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) स्कॉटलैंड
(B) उत्तरी आयरलैंड
(C) वेल्स
(D) आयरलैंड

11. भगवान राम के जीवन से जुड़ी किस घटना को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) अयोध्या वापसी
(B) जन्म
(C) वनवास
(D) राज्यभिषेक

12. संस्कृत से लिए गए किस शब्द का मतलब स्वागत भी होता है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11

(A) नचिकेता
(B) अभिनंदन
(C) नरेंद्र
(D) महेंद्र

13. भारत में किस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के 13 न्यायधीशों की सबसे बड़ी संविधान बेंच द्वारा सुना गया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) गोलकनाथ केस
(B) अशोक कुमार ठाकुर केस
(C) शाह बानो केस
(D) केशवानंद भारती केस

14. मार्क ट्वेन ने किस शहर को सभ्यता से भी प्राचीन कहा है?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) दिल्ली
(B) प्रयाग
(C) ढाका
(D) वाराणसी

15. 1867 में किसने पहले स्टॉक टिकर का आविष्कार किया था?
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 10 (Episode October 2)

(A) एडवर्ड कैलहन
(B) थॉमस एडिसन
(C) डेविड गेस्टेटनर
(D) रॉबर्ट बारक्ले