विधि और कानून

1. उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है?

(A) 20 वर्ष सजा
(B) 14 वर्ष सजा
(C) 30 वर्ष सजा
(D) अंतिम सांस तक

2. दंड प्रक्रिया संहिता कब लागू हुई?

(A) 25 जनवरी, 1974
(B) 26 जनवरी, 1973
(C) 15 अगस्त, 1973
(D) 1 अप्रैल, 1974

3. भारतीय दंड संहिता कब लागू हुई?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2014

(A) 6 अक्टूबर, 1860 से
(B) 6 दिसंबर, 1860 से
(C) 1 जनवरी, 1861 से
(D) 1 जनवरी, 1862 से

4. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Police Sub Inspector Exam 2014

(A) शरीर से
(B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

5. मैकनाटन का वाद किससे संबंधित है?

(A) विकृतचित्तता से
(B) मत्तता से
(C) बाल्यावस्था
(D) दुर्घटना से

6. सूत्र ‘तथ्यगत भूल क्षम्य है’ किससे संबंधित है?
Question Asked : UP Police SI 2014

(A) भारतीय दंड संहिता की धारा 75
(B) भारतीय दंड संहिता की धारा 76 से
(C) भारतीय दंड संहिता की धारा 77 से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. विधिविरुद्ध जमाव में लोगों की न्यूनतम संख्या क्या है?

(A) तीन व्यक्ति
(B) पांच व्यक्ति
(C) सात व्यक्ति
(D) नौ व्यक्ति

8. दहेज मृत्यु का उपबंध किस धारा में है?

(A) धारा 304 बी में
(B) धारा 364 ए में
(C) धारा 363 ए में
(D) धारा 366 बी में

9. मानहानि केस की धारा किसमें दी गई है?

(A) धारा 399 भारतीय दंड संहिता
(B) धारा 499 भारतीय दंड संहिता
(C) धारा 499-क भारतीय दंड संहिता
(D) इनमें से कोई नहीं

10. भारतीय दंड संहिता में कितने प्रकार के दंड है?

(A) दो प्रकार के
(B) छ: प्रकार के
(C) पांच प्रकार के
(D) दस प्रकार के

11. किन धाराओं में मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान है?

(A) 121,396
(B) 307, 364 (क), 305
(C) 132, 194,302
(D) उपरोक्त सभी

12. भारत शब्द को किसमें परिभाषित किया गया है?

(A) धारा 10
(B) धारा 18
(C) धारा 20
(D) धारा 21

13. आजीवन कारावास का मतलब क्या है?

(A) 20 वर्ष सजा
(B) 14 वर्ष सजा
(C) 30 वर्ष सजा
(D) संपूर्ण अवशेष जीवन की सजा

14. धारा 44 में गिरफ्तारी के लिए प्राधिकृत किया गया है?

(A) कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(B) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(C) उपयुक्त दोनों
(D) a, b दोनों नहीं

15. प्रतिकर भुगतान किस धारा से संबंधित है?

(A) धारा 357
(B) धारा 327
(C) धारा 325
(D) धारा 321