संगीत

1. सितार का आविष्कार किसने किया था?

(A) मुश्ताक अली खां
(B) पं. रविशंकर
(C) अमीर खुसरो
(D) पंडित ओंकार नाथ ठाकुर

2. सितार में कितने तार होते हैं?

(A) तीन तार
(B) नौ तार
(C) सात तार
(D) पांंच तार

3. तबले में कितने घर होते हैं?

(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 24

4. तबला बजाने वाले को क्या कहते हैं?

(A) बैंड मास्टर
(B) यंत्र साज
(C) तबला वादक
(D) तबलाबाज

5. तबला कौन सा वाद्य यंत्र है?

(A) तत् वाद्य यंत्र
(B) सुषिर वाद्य यंत्र
(C) अवनद्ध वाद्य यंत्र
(D) घन वाद्य यंत्र

6. राग भैरवी कब गाया जाता है?

(A) वर्षा ऋतु
(B) मध्यरात्रि
(C) प्रात:काल
(D) रात्रि

7. तानपुरा का आविष्कार किसने किया था?

(A) अमीर खुसरो
(B) मनमोहन भट्ट
(C) तुम्बरू
(D) चतुर मलिक

8. तानपुरा में कितने तार होते हैं?

(A) दो तार
(B) तीन तार
(C) चार तार
(D) छ: तार

9. पंडित जसराज की मृत्यु कब हुई?

(A) 28 जनवरी, 1930
(B) 25 मार्च, 2019
(C) 17 अगस्त 2020
(D) 17 फरवरी 2020

10. पंडित जसराज का जन्म कहाँ हुआ?

(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) नई दिल्ली

11. संगीत रत्नाकर में कुल कितने रागों का वर्णन है?

(A) 246 रागों का
(B) 261 रागों का
(C) 264 रागों का
(D) 268 रागों का

12. संगीत रत्नाकर ग्रंथ में जाति के कितने लक्षण माने गये हैं?

(A) 9 जाति लक्षण
(B) 11 जाति लक्षण
(C) 13 जाति लक्षण
(D) 15 जाति लक्षण

13. संगीत रत्नाकर में तालों का वर्णन किस अध्याय में है?

(A) प्रथम अध्याय
(B) तीसरा अध्याय
(C) पाचवाँ अध्याय
(D) सातवाँ अध्याय

14. संगीत रत्नाकर में कितने अध्याय है?

(A) पांच अध्याय
(B) छ: अध्याय
(C) सात अध्याय
(D) नौ अध्याय

15. संगीत रत्नाकर के लेखक कौन है?

(A) कल्लिनाथ
(B) लोचन
(C) शारंगदेव
(D) मम्मट