मनोविज्ञान

मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET, CTET, UKTET, MPTET, CHTET, BTET, JTET, RTET, PTET, HTET जैसी परीक्षाओं के लिए। बाल​ मनोविज्ञान, बाल विकास, शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्नों पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है।

1. थार्नडाइक का सिद्धांत किस श्रेणी में आता है?

(A) व्यवहारात्मक सिद्धांत
(B) संज्ञानात्मक सिद्धांत
(C) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कोलबर्ग का सिद्धांत किसके विकास से संबंधित है?

(A) भाषा विकास
(B) सामाजिक विकास
(C) नैतिक विकास
(D) शारीरिक विकास

3. गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की स्थापना किसने की थी?

(A) फ्रान्ज ब्रेन्टानो
(B) मैक्स बरदाईमर
(C) एडगर रूबिन
(D) कर्ट लेविन

4. मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला किसने स्थापित किया था?

(A) विल्हेम वुण्ट
(B) सिग्मण्ड
(C) पावलॉव
(D) वाटसन

5. सूझ द्वारा सीखने के सिद्धांत किसने ​दिया?

(A) थार्नडाइक
(B) कोहलर
(C) पावलॉव
(D) वुडपथ

6. अल्बर्ट बण्डूरा का सिद्धांत क्या था?

(A) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(B) व्यवहारात्मक सिद्धांत
(C) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धांत
(D) विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत

7. क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(A) पावलॉव
(B) स्किनर
(C) थौर्नडाइक
(D) कोहलर

8. पियाजे का शिक्षा में योगदान क्या था?

(A) भाषा विकास
(B) यौन विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) सामाजिक विकास