विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. शक्कर का सूत्र क्या होता है?

(A) C12H22O11
(B) Na2CO3
(C) Al2(SO4)3
(D) K2SO4

2. इंटरनेट के जन्मदाता कौन है?

(A) विन्टन जी. सर्प
(B) रे. टॉमलिंसन
(C) टिम वर्नर्स-ली
(D) सबीर भाटिया

3. केमिस्ट्री के जनक कौन है?
Question Asked : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

(A) जान डाल्टन
(B) मेंडलीफ
(C) विल्हेम रांट जन
(D) एंटनी लॉरेंट लेवोयसिएर

4. रसायन विज्ञान के जनक कौन है?

(A) जान डाल्टन
(B) मेंडलीफ
(C) विल्हेम रांट जन
(D) एंटनी लॉरेंट लेवोयसिएर

5. फिजिक्स के जनक कौन है?

(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) आइंस्टीन
(D) सभी को

6. भौतिक विज्ञान के जनक कौन है?

(A) न्यूटन
(B) गैलीलियो
(C) आइंस्टीन
(D) सभी को

7. सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) नई दिल्ली स्टेशन
(B) मुंबई स्टेशन
(C) गुवाहाटी स्टेशन
(D) जयपुर स्टेशन

8. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है?

(A) 20%
(B) 21%
(C) 22%
(D) 25%

9. बॉम्बे ब्लड ग्रुप क्या है?

(A) O-
(B) O+
(C) Hh और Oh
(D) AB+

10. विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र किसने बनाया है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्रिटेन

11. भारत का पहला फ्री वाईफाई युक्त गांव कौन सा है?

(A) दूधली गांव
(B) जुगलान
(C) बुपनिया
(D) बरवाटोली

12. कोशिका की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)

(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रूर्डोल्फ विरचो

13. पेट्रोलियम को सामान्यत: ​किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) हरित स्वर्ण
(B) पीला स्वर्ण
(C) काला स्वर्ण
(D) श्वेत स्वर्ण

14. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) अमोनिया
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड