विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी

2. सिक्के के अध्ययन को क्या कहते हैं?

(A) कॉस्मोलॉजी
(B) मुद्राशास्त्र
(C) फाइकोलॉजी
(D) सांख्यिकीय

3. भारत में एटीएम की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1985 नई दिल्ली में
(B) वर्ष 1987 मुबंई में
(C) वर्ष 1988 नई दिल्ली में
(D) वर्ष 1990 कोलकाता में

4. एटीएम का आविष्कार कब और किसने किया?

(A) 1939 को लूथर सिमजियन ने
(B) 27 जून 1967 को जॉन शेफर्ड बैरन ने
(C) 1987 को डोनाल्ड वेटज़ेल
(D) 07 जून 1976 को जॉन शेफर्ड बैरन ने

5. मोबाइल से पहली कॉल कब की गई थी?

(A) 31 जुलाई 1995
(B) 13 जनवरी, 1973
(C) 3 अप्रैल, 1973
(D) 31 जून 1995

6. प्लेन टाइगर तितली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) डनॉस क्रिसपस
(D) इक्विस असिनस

7. तितली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) मस्का डोमेस्टिका
(B) ऑक्सीमेन्ट टेन्यूफ़्लोरम
(C) एपिस
(D) इक्विस असिनस

8. ‘राष्ट्रीय विज्ञान न्यास’ (NSF) के नये निदेशक कौन है?

(A) फ्रांस कॉरडोवा
(B) डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा
(C) डॉ. सेतुरमन पंचनाथन
(D) डॉ. सुब्रा सुरेश

9. मधुमक्खी पालन को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

(A) Sericulture
(B) Pisciculture
(C) Apiculture
(D) Ornithology

10. मधुमक्खी पालन के अध्ययन को क्या कहते हैं?

(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) टिश्यूकल्चर

11. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौन सा है?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
(C) एकीकृत सर्किट
(D) वी एल एस आई

12. पहली भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी 1914 में कहां आयोजित हुई थी?
Question Asked : इं​टेलिजेंस ब्यूरो ACIO GRADE-II परीक्षा 2015

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) चेन्नई
(D) पूणे

13. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है?
Question Asked : RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 (द्वितीय पाली)

(A) बोईंग वायुयानों में
(B) रेल इंजनों में
(C) अंतरिक्ष शटल में
(D) नाभिकीय परीक्षण में

14. वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज कहां है?
Question Asked : RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014 (द्वितीय पाली)

(A) हैदराबाद
(B) सेलम
(C) कोयम्बटूर
(D) कोची

15. भारत की पहली परमाणु पनडुब्बी का क्या नाम है?
Question Asked : IB सहायक केंद्रीय आसूचना अधिकारी ग्रेड-II (एक्जीक्यूटिव) परीक्षा, 2013

(A) आई एन एस चक्र
(B) आई एन एस अरिहंत
(C) आई एन एस शाल्की
(D) आई एन एस सिंधुवीर