समाजशास्त्र

समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाजशास्त्र एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। समाजशास्त्र के नोट्स, समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी, समाजशास्त्र क्वेश्चन आंसर पर अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. ‘विवाह बीमार आत्माओं के लिए एक अस्पताल है’ यह किसने कहा?

(A) लूथर
(B) बीरस्टीड
(C) प्रभु
(D) कूले

2. जजमानी व्यवस्था क्या है?

(A) भूमि की अदला-बदली
(B) मुद्रा की अदला-बदली
(C) प्रलेख की अदला-बदली
(D) सेवाओं एवं वस्तुओं की अदला-बदली

3. अधिकारी तंत्र से किन मूल्यों का ह्रास होता है?

(A) आधुनिक मूल्यों का
(B) सामाजिक मूल्यों का
(C) राजनैतिक मूल्यों का
(D) परम्परागत मूल्यों का

4. श्वेत वसन अपराध किसे कहते हैं?
5. मैक्स वेबर ने सामाजिक क्रिया के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है?

(A) 6 प्रकारों का
(B) 8 प्रकारों का
(C) 4 प्रकारों का
(D) 10 प्रकारों का

6. रेन्टियर वर्ग की अवधारणा किसने दी?

(A) मार्क्स
(B) वेबलेन
(C) स्पेंसर
(D) परेटो

7. घनिष्टता विहीन अनुभव प्रदान करने वाले समूह को क्या कहा जाता है?

(A) प्राथमिक समूह
(B) द्वितीयक समूह
(C) संदर्भ समूह
(D) अंत: समूह

8. अपराधी जन्मजात होते हैं यह कथन किसका है?

(A) सी. लोम्बोसो
(B) चार्ल्स गोरिंग
(C) ई. एच सदरलैंड
(D) डब्लू. रेकलेस

9. देवर विवाह क्या है?

(A) अपनी मृत पत्नी की बहन से विवाह
(B) उच्च जाति की स्त्री से विवाह
(C) निम्न जाति की स्त्री से विवाह
(D) अपने मृत भाई की विधवा से विवाह

10. ‘धर्म वास्तविक है, परन्तु ईश्वर धर्म का सार नहीं है’ यह किसका कथन है?

(A) आगस्ट काम्ट
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) मैक्स वेबर
(D) ईमाइल दुर्थीम

11. जाति का आधार क्या है?

(A) धर्म
(B) जन्म
(C) प्रतिष्ठा
(D) अनुष्ठान

12. सामाजिक नियंत्रण के चेतन व अचेतन स्वरूप का उल्लेख किसने किया?

(A) चार्ल्स कूले
(B) गुरविच तथा मूरे
(C) लेपियर
(D) कार्ल मैनहीम

13. भारतीय कृषक वर्ग का वर्गीकरण ‘मालिक’ किसान और ‘मजदूर’ के रूप में किसने किया?

(A) रेडफील्ड
(B) क्रोबर
(C) डेनियल थार्नर
(D) एम. एन. श्रीनिवास

14. गरीबी की संस्कृति की अवधारणा किसने दी?

(A) आर. एच. लावी
(B) आस्कर लेविस
(C) जान रेक्स
(D) मुन्नार मृडल

15. प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग की अवधारणा किसने दी?

(A) ग्रीन
(B) वेबर
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) जॉन्सन