खेल-खिलाड़ी

स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स इन हिंदी – किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में खेलकूद करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है। इसलिए यहां खेलजगत की घटनाओं पर आधारित प्रश्न संग्रह उनके उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है। इनके अध्ययन से आप बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस जैसी अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(B) संदीप प्रधान
(C) नीलम कपूर
(D) किंजल सिंह

2. मार्टिना नवरातिलोवा ने पहला फ्रेंच ओपन एकल खिताब कब जीता था?

(A) 25 जून 2006
(B) 10 जनवरी 1982
(C) 5 जून 1982
(D) 18 अक्टूबर, 1990

3. ‘इलेक्ट्रा गोल्ड कप’ किस खेल से संबंधित है?

(A) अर्निस
(B) आइस हॉकी
(C) टेबल टेनिस
(D) एथलेटिक्स

4. स्वेथलिंग कप किस खेल से संबंधित है?

(A) अर्निस
(B) आइस हॉकी
(C) टेबल टेनिस
(D) एथलेटिक्स

5. 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने है?

(A) तमीम इकबाल
(B) मुशफिकुर रहीम
(C) शरीफुल इस्लाम
(D) लिटन दास

6. 24वें डेफलिंपिक्स 2021 की मेजबानी किस देश ने की थी?

(A) फ्रांस
(B) ब्राजील
(C) स्पेन
(D) कनाडा

7. दीपक पूनिया का संबंध किस खेल से है?

(A) बैडमिंटन
(B) कुश्ती
(C) टेबिल टेनिस
(D) हॉकी

8. तसनीम मीर का संबंध किस खेल से है?

(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) टेबिल टेनिस
(D) हॉकी

9. फीफा विश्व कप विजेता पुरस्कार राशि कितनी है?

(A) 226 करोड़
(B) 316 करोड़ रुपये
(C) 163 करोड़ रुपये
(D) 415 करोड़ रुपये

10. दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन है?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) वीरेंद्र सहवाग
(C) पाली उमरीगर
(D) मंसूर अली पटौदी

11. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत कब से हुई?

(A) वर्ष 2000-01
(B) वर्ष 2001-02
(C) वर्ष 2002-03
(D) वर्ष 2003-04

12. टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?

(A) मोहम्मद शमी
(B) इरफान पठान
(C) दीपक चाहर
(D) चेतन शर्मा

13. ‘द विनिंग सिक्सर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) अनिल कुम्बले
(B) राहुल द्रविड़
(C) कृष्णामाचारी श्रीकांत
(D) डब्ल्यू.वी. रमन

14. मुरुगप्पा गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

(A) गोल्फ़ से
(B) क्रिकेट से
(C) हॉकी से
(D) फुटबॉल से

15. बॉम्बे गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

(A) टेबल टेनिस से
(B) भारोत्तोलन से
(C) हॉकी से
(D) फुटबॉल से