यूपी पीसीएस प्रश्न

UPPCS उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पिछले सभी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का बेहतरीन व्याख्या सहित संग्रह, यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और UPPCS Mains के प्रश्नों का हल सहित प्रश्नों का बैंक। जिससे आप अपनी तैयारी को अभी चेक कर सकते है।

1. खीरे को काटकर नमक डालने पर पानी क्यों निकलता है?

(A) सक्रिय परिवहन
(B) निष्क्रिय परिवहन
(C) परासरण
(D) प्रसार

2. सुगम्य भारत अभियान किससे संबंधित है?

(A) दिव्यांग व्यक्तियों से
(B) बाल स्वास्थ्य से
(C) महिला शक्तिकरण से
(D) वंचित लोगों से

3. राजा रंजीत सिंह ने कहां अदालत-ए-आला की स्थापना की?

(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) फिरोजपुर
(D) मुल्तान

4. जन्म दर से क्या अभिप्राय है?

(A) नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है।
(B) ऊंची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
(D) सामाजिक एवं आर्थिक कारण से जन्म दर भी उच्च होती है।
(C) उपयुक्त सभी